सोनू सूद ने पाकिस्तानी पहलवान को रिंग में चटाई धूल, देखें वीडियो

वह शख्स खुद को पाकिस्तान का रहने वाला बता रहा था. उसके साथ जो महिला थी उसके हाथ में पाकिस्तान का झंडा था;

Update: 2017-11-28 07:43 GMT

नई दिल्ली: सोनू सूद 'दि ग्रेट खली' की रेस्लिंग एकेडमी पहुंचे हुए थे. यहां कुछ ऐसा हुआ कि सभी देखते रह गए. सोनू सूद रिंग के अंदर माइक लेकर अपने कुछ किस्से सुना रहे थे और वहां मौजूद लोगों से बात कर रहे थे. इतने में वहां एक शख्स एक महिला के साथ अंदर आता है.

वह शख्स खुद को पाकिस्तान का रहने वाला बता रहा था. उसके साथ जो महिला थी उसके हाथ में पाकिस्तान का झंडा था. वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह शख्स सोनू सूद को रेस्लिंग करने के लिए उकसा रहा था.

Full View
सोनू सूद ने बड़ी ही विनम्रता से उसका चैलेंज एक्सेप्ट किया और उसे ऊपर बुला लिया. फिर क्या था दोनों की फाइट शुरू हुई. लेकिन दूसरा पहलवान सोनू के दांव-पेंच के आगे नहीं टिका और जल्दी ही नॉक आउट हो गया.
उसके हारने के थोड़ी देर बाद गाना बजता है और रिंग में खड़ी बुर्के वाली महिला सोनू के साथ डांस करने लगती है. इस पर नाराज होकर वो शख्स महिला को पैर पकड़ कर गिरा देता है और ये देखकर सभी हैरान रह जाते हैं.
सोनू ने एकेडमी में खली और पहलवानों के साथ काफी वक्त बिताया और एकेडमी के रेसलरों ने प्रदर्शनी मैच में भी हिस्सा लिया. इस दौरान सोनू ने कहा कि वह फिल्म प्रोडक्शन में रहे हैं.
वह ग्रेट खली को लेकर फिल्म बनाना चाहेंगे. वहीं, इस ऑफर पर ग्रेट खली भी काफी खुश हुए. खली ने कहा, ऐसा है तो मुझे आज से रेसलर नहीं बल्कि ग्रेट खली हीरो कहें.

Similar News