सुप्रीम कोर्ट ने 'पद्मावत' फिल्म पर सुनाया बड़ा फैसला, चारों राज्यों से प्रतिबंध हटाया

सुप्रीम कोर्ट ने चारों राज्यों में फिल्म 'पद्मावत' के बैन को खारिज कर दिया है..;

Update: 2018-01-18 06:50 GMT
नई दिल्ली : संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म 'पद्मावत' पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने चारों राज्यों में पद्मावत के बैन को खारिज कर दिया है. बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश और हरियाणा सरकार ने बैन लगा दिया था. इसके विरोध में फिल्म निर्माताओं ने चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस ए.एम. खानविलकर और जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ की पीठ के सामने मामला रखा था.

राजपूत संगठनों का आरोप है कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ की गई है. जबकि फिल्म से संबद्ध लोगों ने इससे इनकार किया है.

'पद्मावत' की 25 जनवरी की रिलीज के विरोध में बुधवार को राजपूत करणी सेना के सदस्यों ने चित्तौड़गढ़ के साथ उदयपुर, कोटा और भीलवाड़ा को जोड़ने वाले राजमार्ग पर प्रदर्शन किया. इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे.

बता दें, संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत तीन भाषाओं तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज होगी. सेंसर ने पांच मॉडिफिकेशन के साथ फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट वाली फ़िल्में नाबालिग बच्चों को अकेले देखने की अनुमति नहीं है. यह देश की पहली ऐसी हिंदी फिल्म होगी जो IMAX 3D हिंदी में रिलीज होगी.

दीपिका, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर पद्मावत के जिस तारीख को रिलीज हो रही है उसी डेट पर अक्षय कुमार की पैडमैन भी रिलीज हो रही है. यह फिल्म सामाजिक मुद्दे पर आधारित है. पहले चर्चा थी कि पद्मावत की वजह से पैडमैन की डेट आगे खिसकेगी लेकिन निर्माता पहले से निर्धारित डेट पर ही फिल्म रिलीज को तैयार हैं. हालांकि पद्मावत के ठीक एक दिन बाद रिलीज होने वाली फिल्म अय्यारी की डेट्स आगे बढ़ा दी गई. नीरज पांडे की ये फिल्म अब 9 फरवरी को रिलीज होगी.

Similar News