इस कैफे के ब्रांड एंबेसडर बने वरुण धवन, दिया सबको आने का न्यौता

अगर कोई मनाली आ रहा है तो प्लीज जंगल जंक्शन कैफे जरूर आइएगा.;

Update: 2017-11-30 06:49 GMT

नई दिल्ली: एक्टर वरुण धवन मनाली एक कैफे के अनऑफिशियल ब्रांड एंबेसडर बन गए. दरअसल, वरुण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो एक फैमिली के साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने अपने ब्रांड एंबेसडर होने वाली बात कही है.

बता दें, वरुण धवन की आने वाली फिल्म 'अक्टूबर' की शूटिंग मनाली में चल रही थी. वरुण ने लिखा है, अगर कोई मनाली आ रहा है तो प्लीज जंगल जंक्शन कैफे जरूर आइएगा.

आपको यहां लवली नूड्ल्स और चाय मिलेगी. साथ ही इस कैफे के मालिक के परिवार से मिलने का मौका भी मिलेगा. मैं इस कैफे का अनऑफिशियल ब्रांड एंबेसडर हूं. उन्होंने मुझसे नहीं कहा, लेकिन मैं बनना चाहता हूं क्योंकि ये लोग सुपर कूल हैं. 

वरुण धवन ने अपने मनाली शेड्यूल की बहुत सी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहे हैं. इसके पहले फिल्म अक्टूबर की शूटिंग दिल्ली में हुई थी.

फिल्म को शूजीत सरकार डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म से बनीता संधू बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म अगले साल 13 अप्रैल को रिलीज होगी.

Similar News