जरुरी खबर : लगातार पांच दिन बंद रहेंगे बैंक

Update: 2016-03-13 12:54 GMT



नई दिल्ली : एक जरुरी खबर : बैंकों से रिलेटेड अपने सारे काम समय से निपटा लें, नहीं तो मुश्किल हो सकती है। जी हैं ! बैंक 23 मार्च से 27 मार्च तक लगातार पांच दिन तक बंद रहेंगे। होली और गुड फ्राइडे के चलते इस दौरान बैंकों में छुट्टी रहेगी।

कब से कब तक बंद रहेंगे बैंक ?

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की वेबसाइट के अनुसार 23 मार्च (बुधवार) से लेकर के 27 मार्च (रविवार) तक बैंकों में छुट्टी रहेगी।

23 मार्च- होलिका दहन
24 मार्च- होली
25 मार्च- गुड फ्राइडे
26 मार्च- महीने का चौथा शनिवार
27 मार्च- रविवार/ईस्टर संडे

इसके अलावा बिहार में 22 मार्च को बिहार दिवस मनाया जाएगा, जिसके चलते पूरे बिहार में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

Similar News