12 दिन में इतनी गिरी क्रूड की कीमतें कि डीजल मिले पानी से भी सस्ता, जाने कैसे!

Update: 2016-01-12 07:36 GMT


नई साल 2016 की शुरुआत से लेकर 12 जनवरी तक इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड का भाव करीब 20 फीसदी तक घट चुका है। मंगलवार को इंटरनेशनल मार्केट में नायमैक्स क्रूड की कीमत घटकर 30.92 डॉलर प्रति बैरल तक आ गई है। यह 6 अप्रैल 2004 का निचला स्तर है। वहीं, ब्रेंट क्रूड की कीमत भी गि‍रकर 31.07 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई है। माना जा रहा है कि डॉलर में तेजी बनी रही तो जल्‍द ही क्रूड का भाव 10 डॉलर प्रति बैरल का स्तर भी दिखा सकता है।

घरेलू मार्केट में भी क्रूड 6 साल के निचले स्तर पर

विदेशी बाजार में कच्चे तेल का भाव गि‍रने की वजह से मंगलवार को घरेलू बाजार में भी बिकवाली हावी रही और कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर जनवरी वायदा के लिए कच्चे तेल की कीमत गि‍रावट के साथ 2,089 रुपए प्रति बैरल पर पहुंच गई जो कि‍ 2009 के बाद का सबसे कम भाव है।

भाव 10 डॉलर तक आ सकते हैं

स्टेंडर्ड चार्टेड बैंक की तरह बार्कलेज बैंक ने भी कच्चे तेल में भारी गिरावट की आशंका जताई है और साल 2016 के लिए औसत भाव में भारी कटौती की है। बार्कलेज बैंक के मुताबिक 2016 में ब्रेंट और डब्ल्यूटीआई क्रूड का औसत भाव 37 डॉलर प्रति बैरल रह सकता है। इससे पहले बार्कलेज ने 2016 में ब्रेंट क्रूड का भाव औसतन 60 डॉलर और डब्ल्यूटीआई क्रूड का भाव औसतन 56 डॉलर रहने का अनुमान लगाया था।
डॉलर इंडेक्स में तेजी से क्रूड लुढ़का

अगस्त 2014 से लेकर 2015 के अंत तक डॉलर इंडेक्स में करीब 25 फीसदी का उछाल आ चुका है, अगस्त 2014 में डॉलर इंडेक्स 80 के करीब था और अब यही इंडेक्स 100 के करीब पहुंच गया है। अगस्त 2014 से दिसंबर 2015 तक डॉलर इंडेक्स में तेजी के साथ क्रूड में गिरावट बढ़ी है, इस दौरान इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड का भाव करीब 60 फीसदी तक घटा है। इन हालात में अगर डॉलर इंडेक्स में और तेजी आती है तो कच्चे तेल में गिरावट और बढ़ सकती है।

Similar News