महिंद्रा की पहली माइक्रो एसयूवी KUV100 लॉन्‍च, जानिए - क्या है इसमें खास

Update: 2016-01-15 10:24 GMT




नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी पहली माइक्रो एसयूवी KUV100 को लॉन्‍च कर दिया है। इसकी कीमत 4.42 लाख रुपए से लेकर 6.76 लाख रुपए के बीच है। यह महिंद्रा की पहली पेट्रोल फाल्‍कन इंजन वाली एसयूवी है। इसमें कंपनी ने 1198 सीसी का इंजन दिया है।

महिंद्रा ने KUV100 की बिक्री के लिए ईकॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट से करार किया है। इसके तहत आप ऑनलाइन भी कार खरीद सकते हैं। इस कार की बुकिंग 18 जनवरी से शुरू होगी। भारतीय बाजार में इसकी सीधी टक्‍कर मारुति सुजुकी की स्विफ्ट और स्विफ्ट डिजायर तथा हुंडई की ग्रांड आई10 से होगी।

महिंद्रा ने इसे नए प्‍लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है और इसमें नया इंजन एम फाल्‍कन लगाया गया है। इस इंजन को कंपनी ने अपने आरएंडडी सेंटर पर खुद विकसित किया है। फाल्‍कन इंजन के साथ यह महिंद्रा की पहली पेट्रोल एसयूवी है। KUV100 की शुरुआती कीमत 4.42 लाख रुपए (एक्‍स शोरूम कीमत पुणे) है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 5.91 लाख रुपए (एक्‍स शोरूम कीमत पुणे) रखी गई है। KUV100 को कंपनी ने के2, के2प्‍लस, के4, के4 प्‍लस, के6 और के8 नाम से 7 वेरिएंट में उतारा है।

केयूवी 100 महिंद्रा की सबसे सस्‍ती डीजल एसयूवी है। इसकी कीमत 5.22 लाख रुपए से 6.76 लाख रुपए (एक्‍स शोरूम कीमत पुणे) के बीच है।

केयूवी-101 सात रंगों में आएगी। ये रंग होंगे डेज़लिंग सिल्वर, एक्वामरीन ब्लू पर्ल व्हाइट, डिजाइनर ग्रे, फिएरी ऑरेंज, फ्लैमबॉएंट रेड और मिडनाइट ब्लैक। KUV100 के बाहरी लुक पर भी काफी काम किया गया है। गाड़ी में नया हेडलैंप, LED डे-टाइम रनिंग हेडलाइट, टर्न इंडिकेटर, LED फॉगलैंप, एयर डैम और फ्रंट बंपर पर ब्लैक क्लैंडिंग लगाया गया है। इसके अलावा, बॉडी कलर्ड बंपर, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM, क्रोम लगा डोर हैंडल और 6-स्पोक एलॉय व्हील लगाया गया है।

Similar News