नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली को इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने नए साल पर काफी बड़ा तोहफा दिया है। आईजीएल ने रात के समय सीएनजी के दाम दिन की तुलना में डेढ़ रुपए प्रति किलो कम करने की घोषणा की है।
इस मामले में कम्पनी का यह कहना है कि दिन में अधिक गाड़ियां सड़को पर निकलती है जबकि हम यह चाहते है कि इस योजना के लाभ के लिए गाड़ियों की संख्या दिन कम हो जाये।
दिल्ली सरकार ने राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से एक जनवरी से 15 जनवरी तक निजी चौपहिया कारों को सम-विषम नंबर से चलाने का फैसला किया है। इसका उल्लंघन करने वालों पर दो हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।