अमेजन और फ्लिपकार्ट की महासेल शुरू, इन ब्रांड पर मिल रहे हैं सबसे बड़े ऑफर्स!
नवरात्रि के त्योहार की शुरुआत के साथ ही ऑनलाइन बाजार में भी महासेल का दौर शुरू हो गया है।;
दोनों ही कंपनियों इस सेल के लिए जबर्दस्त प्रचार कर रही हैं, जहां अमेजन नो कॉस्ट ईएमआई जैसी स्कीम का प्रचार कर रहा है। वहीं फ्लिपकार्ट अमिताभ बच्चन और विराट कोहली जैसे सितारों के साथ अपनी सेल का प्रचार कर रही है। बता दें कि फ्लिपकार्ट की सेल में मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स की सेल 11 अक्टूबर से शुरू होगी। वहीं आज ग्राहक फैशन, टीवी एवं होम एप्लाइंसेस, होम फर्नीचर आदि सेगमेंट के आइटम पर भारी छूट हासिल कर सकते हैं।
अमेजन पर ये हैं बड़े ऑफर
अमेजन हर साल की तरह इस साल भी बड़े ऑफर्स लेकर आई है।ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में 6000 रुपए के प्रोडक्ट की बिक्री पर 10 प्रतिशत एक्स्ट्रा कैशबैक मिल रहा है। यह ऑफर कैश ऑन डिलिवरी पर लागू नहीं है। इसके साथ ही एसबीआई के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। यहां पर डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड पर नो कॉस्ट ईएमआई मिल रही है। साथ ही शानदार एक्सचेंज ऑफर भी हैं।
आईफोन पर 22000 की छूट
अमेजन सेल इस बार आपका आईफोन एक्स खरीदने का सपना पूरा कर सकती है। सेल में आईफोन एक्स 69999 रुपए में उपलब्ध है, जबकि इसकी कीमत 91900 है। वहीं 34999 रुपए का वनप्लस 6 29999 रुपए में उपलब्ध है। सैमसंग के गैलेक्सी एस 9 पर भी करीब 20000 हजार की छूट मिल रही है। यह फोन 62500 के बजाए 42990 में उपलब्ध है। वहीं रेडमी वाई 2 13499 की बजाए 10999 में मिलेगा। (अमेजन पर चल रहे डिस्काउंट के लिए यहां क्लिक करें)
फ्लिपकार्ट के ऑफर्स
फ्लिपकार्ट सेल में बड़ा ऑफर रेडमी नोट 5 Pro पर है। सेल के दौरान इसकी कीमत 12,999 रुपये होगी। बिग बिलियन डे के दौरान Realme 2 को आप फ्लिपकार्ट से 8091 रुपये में खरीद सकते हैं। ईएमआई पर भी अलग से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। हाल ही में लॉन्च Realme 2 Pro को आप बिग बिलियन डे सेल के दौरान फ्लिपकार्ट से 13,990 रुपये में खरीद सकते हैं। लेनोवो का K8 Plus को आप फ्लिपकार्ट से 6,999 रुपये में खरीद पाएंगे। बिग बिलियन डे के दौरान Honor 9N को आप 9,999 रुपये खरीद सकते हैं।