महिंद्रा की नई XUV300 भारत में लॉन्च, जानिए- क्या है कीमत और फीचर्स

ये घरेलू कंपनी की देश में तीसरी सब-4-मीटर SUV है. इसे कंपनी ने TUV300 और NuvoSport से ऊपर जगह दी है.

Update: 2019-02-14 08:28 GMT

नई दिल्ली : महिंद्रा ने अपनी बहुप्रतिक्षित कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसका इंतजार पिछले काफी दिनों से हो रहा था. लॉन्च से पहले ही इस कार के लिए 4,000 बुकिंग आ चुकी है. इस कार के लिए बुकिंग 9 जनवरी को ही शुरू कर दी गई थी. ये घरेलू कंपनी की देश में तीसरी सब-4-मीटर SUV है. इसे कंपनी ने TUV300 और NuvoSport से ऊपर जगह दी है. बाजार में नई XUV300 का मुकाबला सबकॉम्पैक्ट SUV स्पेस में Maruti Suzuki Vitara Brezza, Ford EcoSport और Tata Nexon से है. साथ ही ये नई एसयूवी Hyundai Creta और Renault Captur को भी टक्कर देगी. 



Mahindra XUV300 को प्राइमरी तौर पर तीन वेरिएंट- W4, W6, और W8 में उतारा गया है और ऑप्शनल तौर पर एक टॉप वेरिएंट W8 (O) भी मौजूद रहेगा, जिसमें अतिरिक्त टेक्नोलॉजी और सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे. कंपनी ने इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 7.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है.




 Mahindra XUV300 को दो इंजन ऑप्शन- डीजल और पेट्रोल में उतारा गया है. इसमें वही 1.5-लीटर फोर-सिलिंडर डीजल इंजन दिया गया है जो Marazzo के साथ आता है. हालांकि इसे XUV300 के लिए डीट्यून किया गया है. यहां ये इंजन 3750 rpm पर 115 bhp का पावर और 1500 - 2500 rpm के बीच 300 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. यहां पेट्रोल इंजन 1.2-लीटर, थ्री-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड यूनिट है जो 5000 rpm पर 110 bhp का पावर और 2000 - 3500 rpm के बीच 200 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है.

XUV300 में बेस मॉडल से ही ढेरों फीचर्स भी दिए गए हैं. इसमें डुअल एयरबैग्स, ABS, चारों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक्स, 6-स्पीड ट्रांसमिशन, LED टेल लैम्प्स और ऑल 4 पावर विंडो शामिल हैं. वहीं टॉप मॉडल में फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स जैसे- डुअल-जोन फुल ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और फ्रंट पार्किंग सेंसर भी दिए गए हैं. यहां 7 एयरबैग्स, डुअल LED डेटाइम रनिंग लैम्प्स और प्रीमियम इंटीरियर भी मिलेगा.  

Similar News