ICICI दे रहा है ग्राहकों को 15000, क्या आपको मिले!

बैंक अपने ग्राहकों को 400 रुपये से लेकर 15 हजार रुपये तक का फायदा दे रहा है।;

Update: 2018-01-29 06:03 GMT
नई दिल्ली : अगर आपका अकाउंट प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई में हैं तो यह खबर जानना आपके लिए बहुत ही जरूरी है, क्योंकि बैंक अपने ग्राहकों को 400 रुपये से लेकर 15 हजार रुपये तक का फायदा दे रहा है।
आईसीआईसीआई बैंक ने होटल बुकिंग और हवाई टिकट बुकिंग की सेवा देने वाली वेबसाइट गूमो डॉट कॉम के साथ करार किया है, जिसके तहत इस वेबसाइट के माध्यम से टिकट बुक कराने और उसकी पेमेंट ICICI बैंक की नेट बैंकिंग, क्रेडिट और डेबिट कार्ड से करने पर यह छूट दी जाएगी।
ऑफर के तहत घरेलू उड़ानों पर 400 रुपए से लेकर 1500 रुपए तक की छूट दी जा रही है। टिकट का खर्च 3000 रुपए से 6999 रुपए के बीच होन पर 400 रुपए, 70000 रुपए से 9999 रुपए के बीच होने पर 800 रुपए, 10000 रुपए से 19999 रुपए के बीच होने पर 1000 रुपए और 20000 रुपए से ऊपर होने पर 1500 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
इंटरनेशनल उड़ानों पर 750 रुपए से लेकर 15000 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए घरेलू और इंटरनेशनल उड़ानों का टिकट गूमो डॉट कॉम से बुक करते समय ग्राहकों को GMICICIDF कोड भरना होगा और पेमेंट ICICI बैंक के क्रेडिट, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से करनी होगी।

Similar News