यहां मिल रही है TVS Apache के इस लेटेस्ट मॉडल पर 20 हजार रुपए तक की छूट

टीवीएस की पॉप्युलर बाइक अपाचे का लेटेस्ट मॉडल TVS Apache RR 310S हाल ही लॉन्च किया गया है। लांच के बाद अब इस बाइक पर यहां मिल रहा है...;

Update: 2018-01-20 13:14 GMT

नई दिल्ली : टीवीएस की पॉप्युलर बाइक अपाचे का लेटेस्ट मॉडल TVS Apache RR 310S हाल ही लॉन्च किया गया है। लांच के बाद इस तरह से अब टीवीएस के बाइक पर ग्राहक को 20 हजार रुपए तक की छूट मिल सकती है। जानिए पूरा मामला।

दरअसल, लांच के वक्त टीवीएस के इस बाइक को 2.15 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत के साथ पेश किया गया था। लेकिन अब केरल में आपको यह बाइक 2 लाख रुपए से कम कीमत में ​ही मिल जाएगी। वहां इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत महज 1.99 लाख रुपए से शुरू हो रही है।

जबकि तीन अन्य राज्यों में TVS Apache RR 310S को 2.05 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर बेचा जा रहा है। ये राज्य हैं तमिलनाडु, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश। लेकिन शेष राज्यों में इसे 2.15 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर बेचा जा रहा है।

इस तरह से देखा जाए तो केरल में अपाचे की इस नई बाइक पर तकरीबन 20 हजार रुपए की बचत हो जाएगी। जानकारी के अनुसार, केरल में टीवीएस मोटर्स ने इस बाइक की कीमत इसलिए कम की गई है ताकि राज्य द्वारा लगाए जाने वाले 20 पर्सेंट रोड टैक्स से बचा जा सके। यह टैक्स केरल में 2 लाख रुपए से अधिक कीमत वाली बाइक्स पर लगता है।

वहीं कीमत कम होने से केरल में KTM RC 390 के सामने चुनौती आ गई है जो कि अपाचे की नई बाइक की प्रमुख कॉम्पिटीटर है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या केटीएम भी अपनी आरसी390 बाइक की कीमत में कमी करेगी या नहीं।

बता दें Apache RR 310S टीवीएस मोटर्स की फ्लैगशिप मोटरसाइकिल है। इसे राइडिंग के साथ ही रेसिंग ट्रैक के लिहाज से भी बनाया गया है। इसमें 310 सीसी का इंजन लगा है जो कि 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। इसमें पेटल डिस्क ब्रेक्स हैं और स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर एबीएस यानी ऐंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। बाइक लॉन्च के बाद अमूमन ऐसा नहीं होता है कि किसी वाहन की एक्स शोरूम कीमत घटा दी जाए। लेकिन इस बाइक के साथ ऐसा हुआ है।

Similar News