अगर ऐसा हुआ तो भारत में मिलेगा 250 रुपए लीटर पेट्रोल, जानें क्या है कारण

पेट्रोल और डीजल की कीमतों के लेकर आम आदमी हमेशा चिंतित रहता है। हुआ तो इसका खामियाजा भारत को भुगतना पड़ सकता है। और आपको 250 रुपये/लीटर पेट्रोल-डीजल खरीदना पड़...;

Update: 2017-11-16 09:30 GMT

नई दिल्ली : पेट्रोल और डीजल की कीमतों के लेकर आम आदमी हमेशा चिंतित रहता है। क्रूड की बढ़ती कीमतों से पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। हालांकि, सरकार इसे नियंत्रित करने की कोशिश लगातार कर रही है। राज्यों ने कुछ महीने पहले पेट्रोल-डीजल से वैट घटाया है। लेकिन, एक रिपोर्ट के अनुसार पेट्रोल-डीजल के एक लीटर की कीमत 250 रुपए तक जा सकती है।

एक रिपोर्ट के अनुसार ग्लोबल स्तर पर हालात कुछ इस ओर ही इशारा कर रहे हैं। मिडिल ईस्ट के दो शक्तिशाली देश सऊदी अरब और ईरान के बीच हमेशा से ही छत्तीस का आंकड़ा रहा है। ईरान और सऊदी अरब के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में अगर युद्ध के हालात बनते हैं तो भारत में इसका असर पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर दिखेगा और इसकी कीमत 250/लीटर हो जाएंगे. महंगाई भी कई गुना बढ़ जाएगी।

बता दें सऊदी अरब जहां एक सुन्नी देश है, वहीं ईरान शिया देश। दोनों ही देशों की एक-दूसरे से नहीं पटती। ऐसे में अगर इन दोनों देशों के बीच युद्ध हुआ तो इसका खामियाजा भारत को भुगतना पड़ सकता है। ये खामियाजा इस रूप में भुगतना पड़ सकता है कि पेट्रोल के दाम आसमान पर पहुंच सकते हैं। और आपको 250 रुपये/लीटर पेट्रोल-डीजल खरीदना पड़ सकता है। फिलहाल भारत में पेट्रोल 70 रुपये के करीब है।

इतना ही नहीं अगर सऊदी और ईरान ने एक दूसरे के तेल की रिफायनरी पर हमला किया तो कीमत 300 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच सकती है। इससे भारत के साथ अन्य देशों को भी दिक्कत हो सकती है क्योंकि सऊदी अरब कुल 20 फीसदी क्रूड ऑयल सभी देशों में सप्लाई करता है।

Similar News