लगातार 5वें दिन सोने के कीमतों में तेजी, जानिए 10 ग्राम गोल्ड की नई कीमत
अगर आप सोना-चांदी खरीदने का प्लान बना रहे है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। सोने-चांदी की खरीददारी करने से पहले ये खबर जरूर पढ़ लें।;
नई दिल्ली : अगर आप सोना-चांदी खरीदने का प्लान बना रहे है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। सोने-चांदी की खरीददारी करने से पहले ये खबर जरूर पढ़ लें। लगातार चौथे दिन सोने के कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई है। इसलिए आप सोना-चांदी खरीदने से पहले थोड़ा इंतजार कर लें।
बृहस्पतिवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 60 रुपये की तेजी के साथ 32300 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है। सकारात्मक वैश्विक संकेत और घरेलू ज्वैलर्स की ओर से स्तत: खरीदारी के चलते सोने की कीमतों में बढ़त दर्ज की गई है।
व्यापारियों का मानना है कि घरेलू हाजिर बाजार में शादी के सीजन में मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से खरीदारी बढ़ी है और वैश्विक स्तर पर भी सकारात्मक रुख रहा है। इन सब के चलते सोने की कीमतों को समर्थन मिला है। डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर होने के कारण भी सोना की कीमत में तेजी आई है।
वहीँ चांदी 200 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 407700 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है। क्वाइन मेकर्स और इंडस्ट्रीयल यूनिट्स के बीच डिमांड के कारण चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी सोने के भाव में बढ़ोतरी देखी गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सिंगापुर में सोना 0.18 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,314.50 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.30 प्रतिशत गिरकर 16.52 डॉलर प्रति औंस पर है।