यहाँ 60 पैसे में मिलता है एक लीटर पेट्रोल

Update: 2018-11-18 04:05 GMT

भारत में पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट जारी है, पिछले महीने के दौरान पेट्रोल के दाम 6 रूपये प्रति लीटर तक गिर गए हैं . लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में कई ऐसे देश है जहां पेट्रोल के दाम 6 रुपये से भी कम है. इसीलिए हम आपको आज उन देशों की जानकारी दे रहे है. 


1. आपको यह जानकर हैरानी होगी की वेनेजुएला में एक लीटर पेट्रोल की कीमत महज 60 पैसे हैं . 

2. सुडान में पेट्रोल की कीमत महज 9.32 रुपए प्रति लीटर है.

3. ईरान में पेट्रोल की कीमत 20.50 रुपए प्रति लीटर है. यह अपनी जरूरत से काफी अधिक क्रूड का उत्‍पादन करता है. इसलिए यह क्रूड का निर्यात करता है.

4. कुवैत में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 24.82 रुपए है. कुवैत भी अपनी जरूरत से काफी अधिक क्रूड का उत्‍पादन करता है. इसलिए यह क्रूड का निर्यात करता है.

5. अल्जेरिया में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 25 54 रूपये है .

6. इक्वाडोर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 28.12 रुपए है.

7. नाइजीरिया में एक लीटर पेट्रोल 29.14 रुपए में बिक रहा है . 

8. तुर्कमेनिस्तान में एक लीटर पेट्रोल के दाम 30.74 रुपए है.

9. मिस्र में एक लीटर पेट्रोल 31.12 रुपये में बेचा जा रहा है.

10. कजाकिस्तान में पेट्रोल के दाम 35.01 रुपये प्रति लीटर है.

Similar News