Aaj Ka Sone Ka Bhav (23 August 2022) Gold Rate Today Hindi: सोना और चांदी की कीमत में गिरावट, इतने कम हुए आज रेट्स

Aaj Ka Sone Ka Bhav (23 August 2022) Gold Rate Today Hindi: अगर आप भी सोना या फिर चांदी के गहने खरीदना की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। फिलहाल सोना करीब 4800 और चांदी 24800 रुपये सस्ता मिल रहा है।

Update: 2022-08-23 03:16 GMT

Aaj Ka Sone Ka Bhav (23 August 2022) Gold Rate Today Hindi: सोना और चांदी की कीमत में गिरावट, इतने कम हुए आज रेट्स

Aaj Ka Sone Ka Bhav (23 August 2022) Gold Rate Today Hindi: कारोबारी हफ्ते की शुरुआत के साथ ही सोना- चांदी के खरीददारों के लिए राहत भरी खबर मिल रही है. सोना और चांदी दोनों ही बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार से सस्ते हुए हैं. जानकारी हो कि सोना और चांदी के रेट्स दिन में दो बार रोजाना अपडेट किए जाते हैं. केवल शनिवार और रविवार को सर्राफा बाजार में सोना -चांदी के रेट्स अपडेट नहीं किए जाते हैं. यही वजह है कि कारोबारी हफ्ते का आखिरी दिन शुक्रवार माना जाता है. दो दिन बाजार बंद रहने के बाद आज सोमवार को नए रेट्स अपडेट किए गए हैं. इसके अलावा अपने शहर के लेटेस्ट रेट्स जानने के लिए सोना- चांदी खरीददने के इछ्चुक ग्राहक पर मिस्ड कॉल देकर जानकारी ले सकते हैं.

सोने की कीमत दर्ज हुई आज इतनी गिरावट

सर्राफा बाजार आज 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की 51,550 रुपये कीमत पर खुला. बीते दिन के मुकाबले 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में आज 252 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में भी आज 251 रुपये की मामूली गिरावट रही.

995 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 51,344 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 916 प्योरिटी वाले सोने के भाव में आज 231 रुपये की गिरावट के बाद 47,220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 750 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 189 रुपये गिरने के बाद 38,663 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला.

चांदी की कीमत भी हुई कम

आज सर्राफा बाजार में चांदी के भाव में भी भारी गिरावट दर्ज की गई. बाजार खुलने पर 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 715 रुपये की गिरावट के बाद अपडेट हुई. 1 किलोग्राम चांदी की कीमत आज 55,166 रुपये अपडेट हुई है.

Similar News