रिलायंस JIO को कड़ी टक्कर, वोडाफोन ने लांच किया ये धांसू प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड...

टेलीकॉम इंडस्ट्री में यूजर्स को लगातार सस्ते टैरिफ देकर जबरदस्त पकड़ बनाने वाली रिलायंस जियो (Reliance Jio) को टक्कर देने के लिए वोडाफोन ने धांसू प्लान लांच किया है।;

Update: 2018-03-30 10:38 GMT

नई दिल्ली : टेलीकॉम इंडस्ट्री में यूजर्स को लगातार सस्ते टैरिफ देकर जबरदस्त पकड़ बनाने वाली रिलायंस जियो (Reliance Jio) को टक्कर देने के लिए वोडाफोन ने धांसू प्लान लांच किया है।

टेलीकॉम इंडस्ट्री में Jio के लांच होने के बाद से कई टेलिकॉम कंपनियां सस्ती कीमतों पर प्लान पेश कर रही हैं। टेलिकॉम कंपनियां अब महंगे प्लान्स में ही है बल्कि छोटे रिचार्ज और एड-ऑन टैरिफ प्लान्स में भी एक-दूसरे की टक्कर में उतर आई हैं।

अब इसी दौर में टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन का सस्ती दरों का प्लान सामने आया है। Vodafone ने अपने यूजर्स के लिए एक 33 रुपये का शानदार प्लान पेश किया है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड डाटा मिल रहा है।

वोडाफोन के इस प्लान में 3जी व 4जी की स्पीड से डाटा मिलेगा। इस प्लान को वोडाफोन ने 'सुपर नाइट पैक' का नाम दिया है। वोडाफोन के इस प्लान में एक रात के लिए यूजर्स डाटा का इस्तेमाल कर सकेंगे। 33 रुपये का ये प्लान प्रीपेड ग्राहकों के लिए है।

हालांकि, यूजर इस प्लान को रात एक बजे से लेकर सुबह छह बजे तक इस स्पीड से डाटा का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसकी कोई निर्धारित सीमा नहीं है।

ये भी पढ़ें:

Vodafone और आइडिया मिलकर देंगे JIO को कड़ी टक्कर, विलय की मंजूरी अंतिम चरण में

JIO यूजर्स ध्यान दें: 31 मार्च को हो जाएगी खत्म 'प्राइम मेंबरशिप', जानें क्या है कंपनी का नया प्लान

Jio का बंपर धमाका, इन यूजर्स को मिलेगा हर रोज फ्री डेटा

रिलायंस JIO का आइडिया मुकेश अंबानी का नहीं, जानिए उन्होंने खुद किया बड़ा खुलासा

Similar News