Airtel यूजर्स के लिए खुशखबरी, ग्राहकों को इस प्लान में मिलेगा 246 जीबी 4G डाटा
टैलीकॉम सैक्टर में रिलायंस जियो (JIO) के आने के बाद से सभी कंपनियों के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है। खासकर Airtel और JIO के बीच 4जी नेटवर्क को लेकर कांटे की टक्कर चल रही है।;
नई दिल्ली : टैलीकॉम सैक्टर में रिलायंस जियो (JIO) के आने के बाद से सभी कंपनियों के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है। खासकर Airtel और JIO के बीच 4जी नेटवर्क को लेकर कांटे की टक्कर चल रही है। वहीं अब Airtel ने Jio को टक्कर देने के लिए नया प्लान पेश किया है।
लेकिन दोनों के बीच चल रहे टेलीकॉम वॉर से ग्राहकों को जबरदस्त फायदा मिल रहा है। भारती एयरटेल ने अब 558 रुपये वाला नया प्रीपेड पैक पेश किया है। इसमें ग्राहकों को कुल 82 दिन तक 246 जीबी 4G डाटा मिलेगा। साथ ही इस नए पैक में असीमित वॉयस कॉल, 100 SMS का लाभ 82 दिन तक मिलेगा।
एयरटेल का ये नया पैक अब दिल्ली-NCR के भीतर कंपनी की आधिकारिक साइट से खरीदा जा सकता है। आपको बता दें एयरटेल के इस पैक का मुकाबला Jio के 498 रुपये वाले पैक से है। जिसमें यूजर्स को 182 जीबी 4G डाटा 91 दिन की वैधता के साथ मिल रहा है। जियो जनवरी महीने से ही इस पैक का लाभ ग्राहकों को दे रही है।
एयरटेल के 558 रुपये वाले नए पैक की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 3 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगी। वहीं डेटा लिमिट खत्म होने के बाद ग्राहक को 128केबीपीएस की स्पीड से डाटा मिलता रहेगा। साथ ही इस प्लान में असीमित, लोकल, एसटीडी और नेशनल रोमिंग में वॉयस कॉल, 100 लोकल व एसटीडी एसएमएस हर दिन मिलेगा।
इसे भी पढ़ें
Airtel और Amazon के बीच हुआ समझौता, पेश किया खास ऑफर, मिलेगा 2600 का कैशबैक
अब Airtel और JIO में शुरू हई कूपन्स की जंग, यूजर्स को मिलेगा बड़ा फायदा
Jio ने लॉन्च किया सबसे सस्ता पोस्टपेड पैक, Airtel और Vodafone को मिलेगी टक्कर!
JIO को टक्कर देने के लिए AIRTEL ने बनाया नया धांसू प्लान, इस तरह जुटाएगा 1 खरब रुपए
Vodafone ने पेश किए दो नए धमाकेदार प्लान, JIO-Airtel को कड़ी टक्कर
अपने यूजर्स के लिए BSNL ने पेश किया धमाकेदार प्लान, इसमें मिल रहा है 1500 GB डाटा