एयरटेल VS जियो: इस मामले में Airtel ने रिलायंस JIO को पछाड़ा, टॉप 3 से भी बाहर

टैलीकॉम सैक्टर में खासकर Airtel और रिलायंस JIO के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। वहीं अब एयरटेल ने इस मामले में रिलायंस जियो को पीछे छोड़ दिया है।;

Update: 2018-04-19 06:15 GMT

नई दिल्ली : टैलीकॉम सैक्टर में रिलायंस जियो के आने के बाद से सभी कंपनियों के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है। खासकर Airtel और JIO के बीच 4जी नेटवर्क को लेकर कांटे की टक्कर चल रही है। वहीं अब एयरटेल ने इस मामले में रिलायंस जियो को पीछे छोड़ दिया है।

दरअसल, नेटवर्क स्पीड और कवरेज की मैपिंग करने वाली कंपनी ओपनसिग्नल ने अपनी हालिया रिपोर्ट पेश की है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि '4जी इंटरनेट स्पीड' के मामले में Airtel ने सभी कंपनियों को पछाड़ दिया है। 4G डाउनलोड स्पीड के साथ 'एयरटेल' स्पष्ट विजेता के रूप में सबसे आगे है।

हालांकि नेटवर्क के मामले में जियो अब भी 'नंबर वन' बना हुआ है। रिलायंस जियो 4जी उपलब्धता के मामले में अपने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए देश में 'नंबर वन' पर है और देश के हर क्षेत्र में 95 फीसदी सिग्नल मुहैया कराने में सफल रही है। लंदन की संस्था ओपनसिग्नल के स्पीड मीट्रिक्स रिपोर्ट से यह जानकारी सामने आई है।

आपको बता दें कि दोनों कंपनियां स्पीड के मामले में बढ़ चढ़कर दावे करती रही हैं। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक, 3जी/4जी स्पीड के मामले में 'एयरटेल' सबसे आगे है। जियो इस रिपोर्ट में टॉप 3 से भी बाहर है। एयरटेल की 4G डाउनलोड स्पीड 9.31mbps रही। आइडिया की स्पीड 7.27mbps, वोडाफोन 6.98mbps स्पीड के साथ तीसरे नंबर पर है। जबकि जियो 5.13mbps के साथ चौथे नंबर पर है।

यानि इस रिपोर्ट के मुताबिक 4जी स्पीड के मामले में जियो, एयरटेल से काफी पीछे है। गौरतलब है कि भारत में 4जी की उपलब्धता तो बढ़ी है लेकिन स्पीड अब भी बड़ा मुद्दा बना हुआ है और ऐसा लगता है कि दूरसंचार कंपनियां स्पीड के बजाय एलटीई की पहुंच बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

भारत में 4जी उपलब्धता के मामले में रिलायंस जियो 27 फीसदी अधिक कवरेज के साथ प्रतिद्वंद्वी कंपनियों से आगे है। जियो की 4G LTE की एवलेबिलिटी 96.4% है और एयरटेल की 66.8% वोडाफोन 68.8% और आईडिया 68.1% के साथ है।

ये भी पढ़ें:

खुशखबरी: JIO ने शुरू किया अपना 'बैंक', अब घर बैठे मिलेंगे ये बड़े फायदे

रिलायंस JIO ने एक बार फिर मचाई धूम, अब हंसो-खेलो और जीतो करोड़ों के इनाम वो भी 'फ्री' में

JIO ग्राहकों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी, करोड़ों यूजर्स को फ्री में मिलेगा फायदा

खुशखबरी: यूपी वालों के लिए Jio का ये प्लान, मुकेश अंबानी ने खुद किया बड़ा ऐलान

रिलायंस JIO का आइडिया मुकेश अंबानी का नहीं, जानिए उन्होंने खुद किया बड़ा खुलासा

Similar News