विप्रो के सीईओ का वेतन 34% बढ़ा, ऋषद प्रेमजी का 250 प्रतिशत

विप्रो के सीईओ आबिदअली जेड नीमचवाला का वेतन पैकेज बीते वित्त वर्ष 2017-18 में इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 34 प्रतिशत बढ़कर 18.23 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।तथा कंपनी के सीएसओ ऋषद ए प्रेमजी का वेतन पैकेज भी 250 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 5.9 करोड़ रुपये हो गया है.;

Update: 2018-06-25 09:35 GMT

नई दिल्ली:   विप्रो के सीईओ आबिदअली जेड नीमचवाला का वेतन पैकेज बीते वित्त वर्ष 2017-18 में इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 34 प्रतिशत बढ़कर 18.23 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।और इसी वित्त वर्ष के दौरान कंपनी के मुख्य रणनीतिक अधिकारी (सीएसओ) ऋषद ए प्रेमजी का वेतन पैकेज भी 250 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 5.9 करोड़ रुपये हो गया है.यह जानकारी कंपनी द्वारा अपनी वार्षिक रिपोर्ट में दी गयी है.कंपनी की रिपोर्ट के मुताबिक आबिदअली जेड को भुगतान डॉलर में किया गया है. 

कंपनी के कार्यकारी चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजीम एच प्रेमजी का वेतन पैकेज भी इस दौरान 10.13 प्रतिशत बढ़कर 87 लाख रुपये रहा.तथा आबिदअली नीमचवाला को वेतन के रूप में 6.29 करोड़ रुपये, 1.70 करोड़ रुपये परिवर्तनीय वेतन, 10.2 करोड़ रुपये अन्य वार्षिक भत्तों और अन्य लाभ के रूप में मिले। इस तरह 2017-18 में उनका कुल वेतन पैकेज 18.23 करोड़ रुपये रहा।

रिपोर्ट में दी गयी जानकारी के अनुसार ऋषद प्रेमजी को 93.33 लाख रुपये वेतन के रूप में, 53.52 लाख रुपये भत्तों के रूप में और 4.13 करोड़ रुपये कमीशन-प्रोत्साहन, परिवर्तनीय वेतन के रूप में और अन्य लाभ के रूप में दिए गए। इससे उनका वेतन पैकेज कुल 5.8 करोड़ रुपये रहा। 

क्या है विप्रो 

विप्रो लिमिटेड,आज भारत देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी है, जिसका मुख्यालय बेंगलूर में है. इसकी स्थापना वर्ष 1966 में एक व्यवसायी के पुत्र अज़ीम प्रेमजी ने किया था. आज इसकी आय कोई 350 अरब रुपये प्रतिवर्ष है और मुनाफ़ा लगभग 70 अरब रुपये है. यह सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र की सेवा कंपनी है.

सन 1977 में जनता सरकार के समय विदेशी कंपनियों (जैसे IBM) के भारत छोड़ने के आदेश के बाद इसके व्यवसाय में असरदार इजाफ़ा हुआ था. आज यह एक बहु व्यवसाय तथा बहु स्थान कंपनी के रूप में उभरी है. इसका व्यसाय उपभोक्ता उत्पादों, अधोसरंचना यांत्रिकी से विशिष्ट सूचना प्रौद्योगिकी उत्पादों और सेवाओं तक विस्तारीत है. कंपनी की आंतरिक कार्यप्रणाली अन्य सॉफ्टवेर कंपनियों के मुकाबले अधिक सख़्त है.

जाने कौन है नीमचवाला 

आबिदअली जेड नीमचवाला एक भारतीय व्यापारी है और फ़रवरी 2016 से वह विप्रो कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी है.तथा उससे पहले वे अप्रैल 2015 से ग्रुप के अध्यक्ष तथा सीओओ थे.1 फरवरी 2016 को उन्हें विप्रो कंपनी का सीईओ नियुक्त किया गया था.विप्रो ज्वाइन करने से पहले वह TATA CONSULTANCY SERVICE (TCS) में कार्यरत थे.TCS को उन्होंने वर्ष 1992 में ज्वाइन किया था. 

Similar News