'बजाज' ने तीन नए रंगों में पेश की नई डोमिनोर 400 प्रीमियम बाइक, जानें खास फीचर्स
भारत की प्रमुख टू वीलर आॅटोमोबाइल कंपनी बजाज आॅटो ने अपनी प्रीमियम बाइक बजाज डोमिनर 400 का नया 2018 मॉडल लॉन्च कर दिया है। इस नए मॉडल को कंपनी ने तीन नए रंगों में पेश किया है;
नई दिल्ली : भारत की प्रमुख टू वीलर आॅटोमोबाइल कंपनी बजाज आॅटो ने अपनी प्रीमियम बाइक बजाज डोमिनर 400 का नया 2018 मॉडल लॉन्च कर दिया है। इस नए मॉडल को कंपनी ने तीन नए रंगों में पेश किया है जिसमें क्रमश: रॉक मैट ब्लैक, कैनियन रेड और ग्लेशियर ब्लू है।
इसके अलावा कंपनी ने 2018 बजाज डोमिनोर 400 बाइक में नए गोल्ड डस्ट एलाय व्हील्स भी शामिल किये गये हैं। इस बाइक की खास बात यह है कि कंपनी ने बाइक की कीमत में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। अगर इस बाइक की कीमत की बात करें तो मौजूदा वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1.42 लाख रुपये से लेकर 1.56 लाख रुपये है।
इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो डोमिनोर 400 बाइक में 373.2 cc का 4 वाल्व DTS-i इंजन लगा है जो 35PS की पॉवर और 35NM का टॉर्क देता है। इसके अलावा बाइक में 6 स्पीड गियर दिए गए हैं। 0-100 किलोमीटर की रफ़्तार पकड़ने के लिए बाइक को सिर्फ 8.2 सेकंड का टाइम लगता है। बाइक की टॉप स्पीड 148 kmph है।
बजाज की ये नई डोमिनर 400 प्रीमियम और स्पोर्टी बाइक है। बाइक में ABS तकनीक को शामिल किया गया है। इसके फ्रंट में 320mm और रियर में 230mm डिस्क ब्रेक लगे है। यह बाइक फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है। बाइक में डुअल ऐंटी ब्रेकिंग सिस्टम और स्लिपर क्लच भी दिया गया है।
बता दें दिसंबर 2016 में बजाज डॉमिनर को पहली बार भारत में लॉन्च किया गया था। एक साल में इस बाइक ने बाजार में अपनी अच्छी खासी पकड़ बना ली है। माना जा रहा है नई डोमिनोर 400 का सीधा मुकाबला KTM 390 ड्यूक से होगा।