Airtel और Amazon के बीच हुआ समझौता, पेश किया खास ऑफर, मिलेगा 2600 का कैशबैक

टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर भारती एयरटेल (Airtel) ने शुक्रवार को देश में 4जी स्मार्टफोन्स को सस्ता बनाने के लिए ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन इंडिया (Amazon India) के साथ साझेदारी की है।;

Update: 2018-05-18 13:07 GMT

नई दिल्ली : टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर भारती एयरटेल (Airtel) ने शुक्रवार को देश में 4जी स्मार्टफोन्स को सस्ता बनाने के लिए ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन इंडिया (Amazon India) के साथ साझेदारी की है।

इससे उपभोक्ताओं के पास केवल 3399 रुपये की कीमत से शुरू होने वाली डिवाइसों की एक बड़ी रेंज के बीच स्मार्टफोन चुनने का विकल्प होगा। भारती एयरटेल के 'मेरा पहला फोन/माई फर्स्ट स्मार्टफोन' पहल के तहत इस साझेदारी का लक्ष्य देश भर में स्मार्टफोन की पहुंच को आसान बनाना है।

इस साझेदारी के तहत, उपभोक्ताओं को सस्ती कीमत पर अपनी पसंद के 4 जी स्मार्टफोन को खरीदने या एक अडवांस 4 जी स्मार्टफोन में अपग्रेड करने का विकल्प मिलेगा। इसके जरिए अब यूजर्स एमेजन पर 2600 रूपये का कैशबैक पा सकते हैं जिसमें 65 एमेजन एक्सक्लूसिव 4 जी स्मार्टफोन्स शामिल हैं।

इस ऑफर के तहत स्मार्टफोन खरीदने वालों को एयरटेल की तरफ से 2000 रूपये का कैशबैक मिलेगा जो 36 महीने के लिए होगा। हालांकि बचे 600 रूपये का कैशबैक यूजर्स एयरटेल के 169 रूपये के रिचार्ज पर पा सकते हैं। यह ऑफर 17 मई 2018 से 27 मई 2018 के बीच खरीदे गए स्मार्टफोन्स पर ही लागू होगा।

इस ऑफर के तहत आपको एमेजन की वेबसाइट पर डाउनपेमेंट कर एक 4 जी स्मार्टफोन खरीदना होगा। इस ऑफर के तहत आने वाले सभी स्मार्टफोन्स को एमेजन ने अपनी वेबसाइट पर एक सूची में डाल दिया है। इसमें सैमसंग, वनप्लस, शाओमी, ऑनर, एलजी, लेनेवो और मोटोरोला जैसे स्मार्टफोन्स शामिल हैं।

जिन स्मार्टफोन्स पर ये ऑफर हैं वो कुछ इस प्रकार हैं: InFocus Turbo 5, Samsung On5 Pro, Redmi Y1 Lite, 10.or D, Lenovo K8 Note, LG Q6, Honor 7X, Mi Max 2, Moto G5S Plus, Samsung Galaxy On7 Prime, Coolpad Cool Play 6, Nubia Z17 Mini, OnePlus 5T, LG V30+

आपको बता दें 500 रुपये का पहला कैशबैक पाने के लिए ग्राहक को डिवाइस खरीदने के 18 महीनों के भीतर 3500 रुपये का एयरटेल रिचार्ज खरीदना होगा। 1500 रुपये का दूसरा कैशबैक लेने के लिए अगले 18 महीनों के भीतर इतने का रिचार्ज और खरीदना होगा। वहीं, ऐमजॉन से 600 रुपये का कैशबैक लेने के लिए ग्राहक को एयरटेल के 169 रुपये के 24 रिचार्ज करवाने होंगे।

Similar News