पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है. आज की कीमतों में कोई बदलाब नहीं हुआ है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार सस्ते हो रहे कच्चे तेल का असर भारत में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत पर दिख रहा है. मंगलवार 25 दिसंबर को दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में सात पैसे की कटौती दर्ज हुई है. इस कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें घटकर 69.79 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं. यह इस साल का सबसे निचला स्तर है. इस साल एक जनवरी को पेट्रोल की कीमत 69.97 रुपए प्रति लीटर थीं.
सबसे सस्ता पेट्रोल- 25 दिसंबर को पेट्रोल की कीमतों में कटौती के साथ ही यह साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं. एक जनवरी 2018 को दिल्ली में पेट्रोल 69.97 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में 77.87 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में यह 72.72 रुपए प्रति लीटर औ चेन्नई में 72.53 रुपए प्रति लीटर था.
दिल्ली
पेट्रोल: 69.79 रुपये प्रति लीटर
डीजल: 63.83 रुपये प्रति लीटर
मुंबई
पेट्रोल: 75.41 रुपये प्रति लीटर
डीजल: 66.79 रुपये प्रति लीटर