आधार कार्डधारकों के लिए बड़ी खबर, अब 1 अप्रैल से ये सर्विसेज नहीं होंगी बंद
कार्ड होल्डर्स के लिए यह जानना जरूरी है कि कौन-कौन सी सेवाएं ऐसी हैं जो 31 मार्च के बाद से बंद होने वाली थीं, लेकिन वह बंद नहीं होंगी। आधार कार्ड को मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट से लिंक कराने की अंतिम तारीख 31 मार्च थी।;
नई दिल्ली : तमाम सेवाओं और योजनाओं से अपना आधार लिंक कराने का मामला फिलहाल अभी सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। हाल ही में कोर्ट ने इस डेडलाइन को भी बढ़ा दिया है। फिलहाल अभी नई तारीख तय नहीं की गई है।
ऐसे में कार्ड होल्डर्स के लिए यह जानना जरूरी है कि कौन-कौन सी सेवाएं ऐसी हैं जो 31 मार्च के बाद से बंद होने वाली थीं, लेकिन वह बंद नहीं होंगी। आपको बता दें आधार कार्ड को मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट से लिंक कराने की अंतिम तारीख 31 मार्च थी। लेकिन अब इस डेडलाइन को आगे बढ़ा दिया गया है।
दरअसल कंपनियां और बैंक 31 मार्च के बाद ग्राहकों के अकाउंट बंद करने की बात कर रहे थे। लेकिन, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सबको वक्त मिला है और जरूरी सेवाओं के लिए फिलहाल आधार अनिवार्य नहीं है।
आपको बता दें कि अभी मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट्स, डेबिट/ क्रेडिट कार्ड, पीएफ, म्युचुअल फंड, बीमा पॉलिसी, रसोई गैस, राशन कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस जैसी सेवाओं के लिए आधार कार्ड जरूरी है।
गौरतलब है दिसंबर 2017 में तमाम मंत्रालयों ने 139 सेवाओं से आधार लिंक करने को लेकर एक सर्कुलर जारी किया था। जो लोग आधार की अनिवार्यता का विरोध कर रहे हैं वे इसे प्राइवेसी के खिलाफ मानते हैं।
मौजूदा व्यवस्था में करीब 139 ऐसी सेवाएं हैं, जिनके साथ आधार लिंक करना जरूरी है। लेकिन, इसकी डेडलाइन तय नहीं होने से अभी कार्डधारकों के पास मौका है कि वो अपना आधार 31 मार्च के बाद भी लिंक करा सकेंगे। अगर आपने अपना आधार नहीं जोड़ा है तो इसे जोड़ लीजिए क्योंकि डेडलाइन बढ़ाई गई है, इसे खत्म नहीं किया गया है। नई तारीख आने पर इसे लिंक कराना होगा।