अब तक का सबसे बड़ा तत्काल ई-टिकट रैकेट का खुलासा, रेलवे पहली बार 6600 टिकट किया रद्द

रेल से सफर करने से पहले आप अपना टिकट जरूर चेक कर लें। रेलवे पहली बार 6600 टिकट को रद्द कर दिया है। RPF ने तत्काल ई-टिकट बुक करने वाले एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है।;

Update: 2018-05-05 07:16 GMT
सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली : अगर आप भी रेल से सफर करते है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। रेलवे में अब तक का सबसे बड़ा तत्काल ई-टिकट रैकेट का खुलासा हुआ है। पहली बार डेढ़ करोड़ रुपए के 6600 टिकट को रद्द कर दिया गया है।

मध्य रेलवे RPF ने तत्काल ई-टिकट बुक करने वाले एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। यह रैकेट अनधिकृत सॉफ्टवेयर 'काउंटर' के द्वारा चंद सेकंड में सैकड़ों तत्काल टिकट बुक कर देता था। इस रैकेट के मास्टरमाइंड सलमान खान को मध्य रेलवे के मुंबई डिविजन ने ठाणे में गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने उसके पास से 1.65 लाख नकद और 80 बुक किए गए कंफर्म ई-टिकट के प्रिंट मिले। उसे गिरफ्तार कर आरपीएफ की कस्टडी में रखा गया है। सूत्रों के अनुसार वह यात्रियों से प्रति टिकट 700 रुपए अतिरिक्त पैसे लेता था।

गौरतलब है कि उसके पास ई-टिकट बुक करने का लाइसेंस भी नहीं है। लेकिन उसका नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ है। उससे करीब 5400 एजेंट जुड़े हुए थे। वह काउंटर सॉफ्टवेयर के जरिए रेलवे रिजर्वेशन सिस्टम को हैक कर लेता था। वह माउस के सिर्फ एक क्लिक से एक बार में 100 कंफर्म तत्काल ई-टिकट बुक कर लेता था।

रेलवे ने काउंटर सॉफ्टवेयर के द्वारा बुक किए गए डेढ़ करोड़ रुपए के 6600 तत्काल ई-टिकट शुक्रवार को ब्लॉक कर दिए। यानी जिनके पास ये रद्द किए जा चुके टिकट मौजूद हैं, वे अब यात्रा नहीं कर सकेंगे। साथ ही यात्रियों के मोबाइल नंबर पर एसएमएस भेजकर सूचना भी दी जा रही है।

अगर आप रेल से सफर करने वाले है तो आप अपना टिकट ऑनलाइन या रिजर्वेशन काउंटर पर जाकर जरूर चेक कर लें। ये टिकट देशभर से बुक हुए थे, लेकिन पश्चिम और मध्य रेलवे के टिकट सबसे ज्यादा हैं।

मध्य रेल मुंबई मंडल आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त सचिन भालोडे के हवाले से बताया गया है कि यह अब तक का सबसे बड़ा तत्काल ई-टिकट रैकेट है। पहली बार इतनी बड़ी संख्या में ई-टिकट भी ब्लॉक किए गए हैं।

Similar News