अब फ्लाइट टिकट कैंसिल करवाना पड़ेगा भारी, कैंसलेशन चार्ज में हुई बढ़ोतरी

जनवरी 2016 में स्पाइस जेट का टिकट कैंसिलेशन चार्ज 1800 रुपए था. ऑनलाइन टिकट खरीदने पर टैक्स भी रिफंड होगा.;

Update: 2017-11-03 12:43 GMT

यात्रियों को अब फ्लाइट टिकट एडवांस में बुकिंग कराना महंगा पड़ सकता है. आम तौर पर यात्री कुछ पैसा बचाने के लिए यात्रा से काफी पहले टिकट बुक कर लेते हैं, लेकिन टिकट कैंसल करने की सूरत में यात्रियों को कैंसलेशन चार्ज चुकाना होता है. 

स्पाइस जेट ने अपने कैंसलेशन चार्ज में बढ़ोतरी कर दी हैं. स्पाइस जेट कैंसलेशन चार्ज बढ़ाने वाली पहली विमानन कंपनी बनी हैं. स्पाइस जेट ने डॉमेस्टिक फ्लाइट उड़ानें कैंसिल करने पर 3000 रुपए और इंटरनेशनल फ्लाइट कैंसिल करने पर 3500 रुपए बढ़ाए हैं.

बता दे गुरुवार तक यह चार्ज डॉमेस्टिक फ्लाइट के लिए 2,250 रुपये और इंटरनैशनल के लिए 2500 रुपये थे। यदि बेस फेयर 3000 रुपये से कम है तो पैसेंजर्स को टैक्स का हिस्सा भी रिफंड किया जाएगा. अब गो एयर का सबसे कम कैंसलेशन चार्ज है. गो एयर डॉमेस्टिक और इंटरनैशनल फ्लाइट के लिए 2,225 रुपये चार्ज करता है.

भारत में टिकट कैंसिलेशन चार्ज पिछले एक साल में लगभग दोगुना हो गया है. जनवरी 2016 में स्पाइस जेट का टिकट कैंसिलेशन चार्ज 1800 रुपए था. ऑनलाइन टिकट खरीदने पर टैक्स भी रिफंड होगा.

अभी, एयर लाइन कैंसिलेशन के अलावा ट्रैवल पोर्टल से बुक कराने में अपनी तरफ से कैंसिलेशन चार्ज और कनवींनियंस चार्ज भी लेगा. जिसकी वजह से यात्री को या तो बहुत कम रिफंड मिलता है या फिर कई बार मिलता भी नहीं है.

कैंसिलेशन चार्ज को देखते हुए टिकट बुकिंग केवल अच्छे ऑफर में करें. भारत में अर्ली टिकट बुकिंग मार्केट बहुत अच्छा नहीं है.

कर्ज में डूबी एयर इंडिया ने मांगा बैंकों से 1500 करोड़ का लोन

Similar News