शेयर मार्केट में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर खुला

दो दिन की तेजी के बाद गुरुवार को शेयर बाजार लाल निशान के साथ खुला था।

Update: 2020-02-14 04:45 GMT

इस कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुले। सेंसेक्स 50 अंकों की बढ़त के साथ 41,510 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी में भी जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। आज शुक्रवार 14 फरवरी को 30 शेयरों वाले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सभी शेयर हरे निशान के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में Sensex 226 अंक उछल कर 41,685.79 और Nifty 62.15 अंक की बढ़त के साथ 12,236.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

अगर दिग्गज शेयरों की बात करें तो जी लिमिटेड, इंफ्राटेल, भारती एयरटेल, आज यस बैंक, बीपीसीएल, टाटा मोटर्स, नेस्ले इंडिया, ओएनजीसी, अडाणी पोर्ट्स और बजाज फिन्सर्व के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें प्राइवेट बैंक, एफएमसीजी, ऑटो, रियल्टी, आईटी, फार्मा, मेटल, पीएसयू बैंक और मीडिया शामिल हैं।

बता दें दो दिन की तेजी के बाद गुरुवार को शेयर बाजार लाल निशान के साथ खुला था। एक समय 200 से ज्यादा अंकों का नुकसान झेलने के बाद आखिरी समय में थोड़ा संभला और 106.11 अंक लुढ़़क कर 41,459.79 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी लाल निशान के साथ बंद हुआ। Nifty 26.55 अंकों की गिरावट के साथ 12,174.65 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 में से 21 स्टॉक फायदे में और 29 नुकसान में रहे। सेंसेक्स के 30 में से अधिकतर शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए।

  

Tags:    

Similar News