अब BSNL ने लांच किया सबसे सस्ता प्लान, ग्राहकों को मिलेगा 157GB डेटा, जानें पूरा ऑफर
टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो के आने के बाद से सभी टेलिकॉम कंपनियां अपने ग्राहक बेस को बचाने के लिए रोज नए-नए प्लान बाजार में उतार रही है।;
नई दिल्ली : टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो के आने के बाद से सभी टेलिकॉम कंपनियां अपने ग्राहक बेस को बचाने के लिए रोज नए-नए प्लान बाजार में उतार रही है। इस बीच सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने भी अपने प्लान में बदलाव किया है।
दरअसल बीएसएनएल के पास 949 रुपये का एक प्लान मौजूद है, जिसका नाम कंपनी ने 'BSNL महा प्लान 949' रखा है। ग्राहकों को इस प्लान में एक साल का फायदा मिलेगा। अगर ग्राहक इस प्लान को महीने के हिसाब से देखें तो सिर्फ '79 रुपए' के खर्चे पर ग्राहकों को एक महीने के लिए फ्री कॉल्स और डेटा का लाभ मिलेगा। वहीं अगर दूसरे टेलीकॉम कंपनियों की बात करें तो ग्राहकों को इसके लिए कम से कम 198 रुपए तक खर्च करने पर मिलता है।
कुछ समय पहले BSNL ने इस प्लान में बदलाव किया था। अब इस प्लान में कुल 157GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100 SMS दिए जा रहे हैं। ये सारे फायदे 157 दिनों के लिए दिए जाएंगे। इस प्लान की वास्तविक वैलिडिटी 365 दिनों की है, लेकिन 157 दिनों के बाद फायदे घट जाएंगे।
इस प्लान में शुरुआती 157 दिनों के लिए होम सर्किल और नेशनल रोमिंग में किसी भी नेटवर्क में (मुंबई और दिल्ली छोड़कर) कॉलिंग की जा सकती है। ग्राहक को इस प्लान में प्रतिदिन 1GB डेटा भी दिया जा रहा है। 1GB डेटा खत्म होने पर स्पीड 40 Kbps हो जाएगी। साथ ही इसमें रोज 100 SMS भी मिल रहे है। दिल्ली और मुंबई के लिए कॉलिंग पर प्रति मिनट 60 पैसे वसूले जाएंगे।
बता दें बीएसएनएल महा 949 प्लान नॉर्थ ईस्ट, जम्मू और कश्मीर और असम राज्य में वैलिड नहीं है। और इस प्लान में 157 दिनों के बाद 365 दिनों के लिए किसी भी नेटवर्क पर कॉलिंग पर प्रतिमिनट 60 पैसे का भुगतान करना होगा। लोकल SMS करने के लिए 25 पैसा, STD SMS के लिए 35 पैसे कंपनी ग्राहकों से वसूलेगी।
ये भी पढ़ें:
खुशखबरी: JIO ने शुरू किया अपना 'बैंक', अब घर बैठे मिलेंगे ये बड़े फायदे
BSNL का बंपर 'लूट लो ऑफर', इन प्लान पर मिलेगा 60% डिस्काउंट और फ्री में सिम कार्ड
एयरटेल VS जियो: इस मामले में Airtel ने रिलायंस JIO को पछाड़ा, टॉप 3 से भी बाहर
Airtel-Jio को करारा जवाब, अब ये कंपनी देगी मात्र 1 रुपए में अनलिमिडेट डाटा
BSNL का बंपर धमाका: इस प्लान में मिलेगा एक साल तक हर रोज 1 GB डाटा और...