वीडियोकॉन लोन मामले में CBI ने तीसरे दिन भी राजीव कोचर से की पूछताछ
वीडियोकॉन ग्रुप को 3250 करोड़ रुपये का लोन देने के मामले में सीबीआई ने बैंक की एमडी एवं सीईओ चंदा कोचर के देवर राजीव कोचर से आज लगातार तीसरे दिन भी पूछताछ की है।;
नई दिल्ली : वीडियोकॉन ग्रुप को 3250 करोड़ रुपये का लोन देने के मामले में सीबीआई ने बैंक की एमडी एवं सीईओ चंदा कोचर के देवर राजीव कोचर से आज लगातार तीसरे दिन भी पूछताछ की है।
इससे पहले राजीव कोचर को गुरुवार को मुंबई एयरपोर्ट पर उस समय रोक लिया गया था, जब वह दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों की यात्रा के लिए रवाना हो रहे थे। सीबीआई ने उनके खिलाफ लुकआउट सकरुलर जारी कर रखा है। इस सकरुलर के जारी होने के बाद एजेंसी की अनुमति के बगैर नामित व्यक्ति देश से बाहर नहीं जा सकता।
उसका पासपोर्ट एयरपोर्ट सिक्यूरिटी के रडार पर आ जाता है। एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए जाने के बाद सीबीआइ ने गुरुवार को राजीव से पूछताछ की थी। सीबीआइ ने बैंक के कर्ज को वापस न करने के मामले में वीडियोकॉन ग्रुप के प्रमोटर धूत, चंदा कोचर के पति दीपक कोचर और कुछ अन्य लोगों की गतिविधियों की जांच कर रही है।
सीबीआई राजीव कोचर से वीडियोकॉन ग्रुप को 2012 में आईसीआईसीआई बैंक से मिले कर्ज के सिलसिले में पूछताछ कर रही है। राजीव कोचर को शुक्रवार को भी सीबीआइ के मुंबई कार्यालय में तलब किया गया था। उनसे वीडियोकॉन ग्रुप के प्रमोटर वेणुगोपाल धूत को मिले कर्ज के बारे में पूछताछ की गई। धूत से उनके रिश्तों के बारे में सवाल पूछे गए।