देखें हुंडई एक्टर के सभी जरूरी फीचर्स, जानिए इंजन, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में सब कुछ
Hyundai Exter पांच ट्रिम्स में उपलब्ध होगी। इसमें 1.2 लीटर का इंजन मिलेगा, जो 82 bhp की पावर और 114 Nm टॉर्क जेनरेट करता है।Hyundai Exter में कंपनी 6 एयरबैग (6 Airbag) को बतौर स्टैंडर्ड शामिल कर रही है।;
Hyundai Exter पांच ट्रिम्स में उपलब्ध होगी। इसमें 1.2 लीटर का इंजन मिलेगा, जो 82 bhp की पावर और 114 Nm टॉर्क जेनरेट करता है।Hyundai Exter में कंपनी 6 एयरबैग (6 Airbag) को बतौर स्टैंडर्ड शामिल कर रही है।
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या दमदार अपकमिंग कार Hyundai Exter के ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने सोमवार को इसकी घोषणा की। यह कार भारतीय बाजार में 10 जुलाई को लॉन्च होने जा रही है। डीलरशिप पर इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है।
Hyundai Exter में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन
अनुमान है कि यह कार 10 लाख रुपये से कम में उपलब्ध होगी। इसका सीएनजी वर्जन भी मिलेगा। फिलहाल कंपनी ने कीमत का खुलासा नहीं किया है। Hyundai Exter में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स मिलेगा। इसकी लंबाई करीब 3.8 मीटर होगी। इसका सीएनजी वर्जन भी मिलेगा।
यह कार पांच ट्रिम्स में उपलब्ध होगी और यह पांच सीटर कार है। इसमें 1.2 लीटर का इंजन मिलेगा, जो 82 bhp की पावर और 114 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कार में बॉक्सी लुक के साथ एच-पैटर्न एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप मिलेंगे। इसका स्प्लिट हेडलैंप सेट-अप दिया गया है।
कार में 82बीएचपी पावर
यह कार 82bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। कार में कॉन्ट्रास्टिंग ब्लैक ग्रिल और फ्रंट में फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट है। इसमें स्टाइलिश, डुअल-टोन एलॉय व्हील, रूफ रेल्स, सी-पिलर के लिए टेक्सचर्ड फिनिश और फ्लोटिंग रूफ इफेक्ट के साथ डुअल-टोन पेंट विकल्प मिलता है। कंपनी ने इसमें इसका नया कलर ऑप्शन 'रेंजर खाकी' पेश किया है।
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या दमदार अपकमिंग कार Hyundai Exter के ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने सोमवार को इसकी घोषणा की। यह कार भारतीय बाजार में 10 जुलाई को लॉन्च होने जा रही है। डीलरशिप पर इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है।
Hyundai Exter SUV पांच वेरिएंट्स EX, S, SX, SX(O) और SX(O) Connect में आएगी। लीक फोटो में बॉक्सी प्रोपोर्शन और एच-आकार के एलईडी डीआरएल के साथ एक स्प्लिट हेडलैम्प सेट-अप के साथ पैरामीट्रिक डिजाइन नजर आ रहा है। सब-फोर-मीटर के साइड प्रोफाइल में मोटी क्लैडिंग, ड्यूल-टोन एलॉय व्हील और रूफ रेल्स के साथ फ्लेयर्ड व्हील आर्च हैं। रियर में अपराइट टेलगेट, टेल लैंप और एच आकार की एलईडी लाइटिंग दी गई है। कंपनी ने अभी अपकमिंग Hyundai Exter SUV के इंटीरियर डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है।