बिकने वाली है Flipkart! खरीदने के लिए Amazon के साथ इन कंपनियों ने दिखाई दिलचस्पी
दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन (Amazon) भारत के अपने प्रतिस्पर्धी फ्लिपकार्ट को खरीदने के लिए जल्द अपनी बोली की पेशकश कर सकता है।;
नई दिल्ली : ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट बिकने की कगार पर है। इसके लिए दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन (Amazon) भारत के अपने प्रतिस्पर्धी फ्लिपकार्ट को खरीदने के लिए जल्द अपनी बोली की पेशकश कर सकता है।
ऐमजॉन ने फ्लिपकार्ट के बड़े हिस्से की खरीदारी की संभावना तलाशने के लिहाज से शुरुआती चर्चा की, लेकिन फ्लिपकार्ट अभी दुनिया के सबसे बड़े रिटेल चेन वॉलमार्ट से गठजोड़ की बातचीत कर रहा है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने एक अंग्रेजी दैनिक के हवाले से यह खबर प्रकाशित की है।
इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों की मानें तो वॉलमार्ट के साथ समझौता होने की संभावना अधिक है। दरअसल, ऐमजॉन और वॉलमार्ट, दोनों ही अमेरिकी कंपनियां हैं जो भारत के ऑनलाइन रिटेल स्पेस में अपना दबदबा कायम करने की कोशिश कर रही हैं।
अभी ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट का इंडियन ऑनलाइन मार्केट पर दबदबा है। अगर ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट में डील हो जाती है तो यहां ऐमजॉन का एकछत्र साम्राज्य हो जाएगा। ऐमजॉन ने इस मामले पर कुछ भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। वहीं, फ्लिपकार्ट और वॉलमार्ट ने भी कुछ नहीं कहा।
ख़बरों के मुताबिक फ्लिपकार्ट की कुल वैल्यू इस वक्त 21 अरब डॉलर के आसपास आंकी गई है। वॉलमार्ट की बातचीत फ्लिपकार्ट में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की चल रही है। ऐसा हुआ तो वॉलमार्ट की विदेश में अब तक की सबसे बड़ी डील होगी। इस डील से वॉलमार्ट को भारत के ई-कॉमर्स मार्केट में कदम रखने का मौका मिल जाएगा। वहीं वालमार्ट के इस फैसलो के एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था यानी की भारत में अमेजन को सीधी चुनौती माना जा सकता है।
ख़बरों के मुताबिक, इंडियन ई-कॉमर्स मार्केट अगले 10 सालों में करीब 200 अरब डॉलर (करीब 130 खरब रुपये) का हो जाएगा। ऐमजॉन-फ्लिपकार्ट की डील से भारत में ऐमजॉन के लिए चुनौती बढ़ जाएगी जिसने यहां ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलिवरी के विस्तार के लिए 5 अरब डॉलर (करीब 325 अरब रुपये) निवेश करने जा रही है।