OMG: अमेजॉन के डिलीवरी बॉय ने चुराया 'कुत्ता', CEO जेफ बेजोस से की शिकायत फिर...
दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन (Amazon) के डिलीवर बॉय का एक रोचक कारनामा सामने आया है। एक कारोबारी ने अमेजॉन के डिलीवरी ड्राइवर पर कुत्ते की चोरी का आरोप लगाया है।;
नई दिल्ली : दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन (Amazon) के डिलीवर बॉय का एक रोचक कारनामा सामने आया है। एक कारोबारी ने अमेजॉन के डिलीवरी ड्राइवर पर कुत्ते की चोरी का आरोप लगाया है।
ये खबर जैसे ही सामने आई अमेजॉन निशाने पर आ गया। चोरी के बाद कुत्ते के मालिक ने जैसे ही इसकी शिकायत सीधे अमेजॉन के संस्थापक और CEO जेफ बेजोस से की वैसे ही कुत्ता उसके घर पहुंचा दिया गया।
दरअसल ये मामला इंग्लैंड का है जहां एक 51 वर्षीय कारोबारी रिजर्ड गटफील्ड का दावा है उनके 11 महीने के मिनिएचर सनाइजर कुत्ते वेल्मा उस समय से गायब है, जब एक डिलीवरी बॉय ऑनलाइन मंगाया हुआ डॉग फूड लेकर उनके घर पहुंचा था।
उस कारोबारी ने ई-मेल के जरिए इसकी शिकायत अमेजॉन के CEO जेफ बेजोस से की। शिकायत मिलने के बाद अमेजॉन के ड्राइवर से कुत्ते को रिकवर किया गया और वापस उसके मालिक को सौंप दिया गया। लेकिन इस बात को लेकर हर जगह कंपनी की शिकायत हो गई है।
वहीं अमेजॉन ने इस मामले पर अपनी सफाई में कहा कि जिस ड्राइवर ने कुत्ता चुराया वो कंपनी का कर्मचारी नहीं था बल्कि उनके जरिए पार्सल डिलिवरी के लिए अनुबिंधित कोरियर कंपनी का कर्मचारी था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अब वह कर्मचारी अमेजॉन की किसी भी सेवाओं के लिए इस्तेमाल नहीं होगा। आपको बता दें हाल ही में अमेजॉन भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट को खरीदने में नाकाम हो गया।