वित्त मंत्री अरुण जेटली ने फेसबुक पर लिखा, मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमणियम ने दिया इस्तीफा
आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमनियम ने कहा है कि उन्होंने यह इस्तीफा अपने निजी कारणों के चलते दिया है. .;
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक फेसबुक पोस्ट में जानकारी दी है कि ने मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमणियम ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है. इस बात की जानकारी को उन्होंने फेसबुक पर लिखकर पोस्ट किया है. उन्होंने अरविंद को धन्यवाद देते हुए उनका इस्तीफा मंजूरी के लिए भेज दिया है.
देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली को इस्तीफा भेजा था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय बढ़ाने सहित कृषि क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर आज किसानों से नमो ऐप पर वीडियो कान्फ्रेंस के जरिये सीधे बातचीत की. इस दौरान वह कृषि क्षेत्र की बेहतरी के लिये सरकार द्वारा की गई पहलों के बारे में भी बताया. आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमनियम ने कहा है कि उन्होंने यह इस्तीफा अपने निजी कारणों के चलते दिया है. .
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लिखा