Flipkart के संस्थापकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
व्यवसायी ने आरोप लगाया है कि उनकी कंपनी ने फ्लिपकार्ट को 12,500 लैपटॉप का सप्लाई दिया था.;
नई दिल्ली: ई कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के संस्थापकों व कुछ अन्य अधिकारियों के खिलाफ एक व्यवसायी ने कथित धोखाधड़ी देने के मामले में केस दर्ज किया गया है.
इस मामले में कंपनी व इसके अधिकारियों पर व्यवसायी ने आरोप लगाया है कि उनकी कंपनी ने फ्लिपकार्ट को 12,500 लैपटॉप का सप्लाई दिया था, जिसका 9.96 करोड़ रुपये का बकाया फ्लिपकार्ट की ओर से नहीं दिया गया.
इंदिरानगर आधारित सी-स्टोर कंपनी के मालिक नवीन कुमार ने केस दर्ज कराया है. इसमें सचिन बंसल, बिन्नी बंसल, सेल्स डायरेक्टर हरि, अकाउंट मैनेजर सुमित आनंद और शेयर के आधार पर बाकी कर्मचारियों के नाम शामिल हैं.
21 नवंबर को दर्ज की गई इस शिकायत में नवीन ने कहा कि उन्हें लैपटॉप और बाकी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्टस की सप्लाई के लिए फ्लिपकार्ट की ओर से संपर्क किया गया. इसके बाद उनकी कंपनी ने जून 2015 से लेकर जून 2016 के बीच बिग बिलियन डेज़ सेल के लिए फ्लिपकार्ट को 14,000 लैपटॉप सप्लाई में दिया.
FIR में दर्ज शिकायत के मुताबिक, फ्लिपकार्ट ने 1,482 यूनिट लौटा दिए लेकिन बाकी बचे यूनिट का पैसा नहीं दिया. साथ ही इन यूनिट्स के TDS और शिपिंग चार्ज का बकाया राशि भी फ्लिपकार्ट की ओर से नहीं लौटाया गया.
जब पैसा लौटाने का कहा गया तब फ्लिपकार्ट ने झूठा दावा किया कि उसने 3,901 यूनिट्स लौटा दिए हैं. शिकायतकर्ता का आरोप है कि इन सब का बकाया राशि ना लौटाते हुए फ्लिपकार्ट ने उन्हें 9.96 करोड़ रुपये का धोखा दिया.
इंदिरानगर पुलिस ने कहा कि धोखाधड़ी के तहत केस रजिस्टर कर लिया गया है और जांच शुरू है. नवीन कुमार ने अपने FIR में सचिन बंसल और बिन्नी बंसल का नाम दर्ज कराया है.