देश में पहली बार बिटकॉइन की सबसे बड़ी चोरी, हैकर्स ने इस तरह रचा षडयंत्र, करोड़ों का लगाया चुना
देश में पहली बार बिटकॉइन (Bitcoin) की सबसे बड़ी चोरी का मामला सामने आई है। आपने अभी तक यही सुना होगा कि क्रिप्टो करेंसी के चोरी होने का डर नहीं होता है लेकिन...;
नई दिल्ली : देश में पहली बार बिटकॉइन (Bitcoin) की सबसे बड़ी चोरी का मामला सामने आई है। आपने अभी तक यही सुना होगा कि क्रिप्टो करेंसी के चोरी होने का डर नहीं होता है लेकिन हैकर्स ने एक बड़े एक्सचेंज को 438 बिटकॉइन (करीब 20 करोड़ रुपए) का चूना लगाया है।
क्रिप्टो करेंसी के लोकप्रिय एक्सचेंज क्वाइनसिक्योर (Coinsecure) ने शिकायत की है कि उसके वॉलेट से 438.318 बिटकॉइन चोरी हो गए हैं। जिनकी कीमत करीब 20 करोड़ रुपये होती है। यह क्रिप्टोकरेंसी चोरी होने की सबसे बड़ी वारदात बताई जा रही है। कंपनी की तरफ से गुरुवार को अपने यूजर्स को वेबसाइट पर मैसेज पोस्ट कर हैंकिंग के बारे में जानकारी दी गई।
क्वाइनसिक्योर के सीईओ मोहित कालरा ने बताया कि उन्हें शक है कि इस चोरी के पीछे कंपनी के अंदर के ही किसी शख्स का हाथ है। दिल्ली पुलिस के साइबर सेल के अधिकारियों ने क्रिप्टोकरेंसी की चोरी के बारे में कहा कि क्वाइनसिक्योर नामक क्रिप्टोकरंसी फर्म ने उन्हें इस चोरी के बारे में बताया है। इस मामले में आईपीसी कि कई धाराओं के साथ ही आईटी ऐक्ट की धारा 66 के तहत केस दर्ज किया गया है।
क्वाइनसिक्योर के देशभर में 2 लाख से अधिक यूजर्स हैं। कंपनी ने पुलिस को बताया कि इस चोरी के बारे में उस समय जानकारी हुई जब सभी वॉलेट को चेक किया जा रहा था। कंपनी को जांच में पता चला कि जिन बिटकॉइन को ऑफलाइन करके रखा गया था, वे सभी बिटकॉइन गायब हुए हैं।
कंपनी को बाद में यह भी पता चला कि वॉलेट की प्राइवेट कीज यानी पासवर्ड भी ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। क्वाइनसिक्योर ने हैकर्स को ट्रैक करने की कोशिश की लेकिन जिन वॉलेट से चोरी हुई उनके डाटा लॉग को मिटा दिया गया। इस कारण बिटकॉइन को कहां ट्रांसफर किया गया इस बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
आपको बता दें कि हाल में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन पर प्रतिबंध लगा दिया है। फिलहाल एक बिटकॉइन की कीमत 8000 प्रति डॉलर है। भारतीय रुपये में यह करीब 5.27 लाख रुपये है। फिलहाल पुलिस ने कंपनी के सर्वर को सीज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।