SBI के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, बैंक ने इस सेवा पर की 80% तक की कटौती

अक्टूबर महीने में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते में न्यूनतम बचत रखने की सीमा कम करने के बाद बैंक ने ग्राहकों को एक और सौगात दी है। अब ग्राहकों को...;

Update: 2017-10-26 13:38 GMT

नई दिल्ली : अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। अक्टूबर महीने में एसबीआई ने खाते में न्यूनतम बचत रखने की सीमा कम करने के बाद ग्राहकों को अब एक और सौगात दी है।

एसबीआई बैंक ने अब ग्राहकों को ऑनलाइन पैसों का लेनदेन करना सस्ता कर दिया है। अब यदि आप IMPS का ऑप्शन सेलेक्ट करके ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करते हैं तो बैंक द्वारा आपसे लिया जाने वाला चार्ज को बैंक ने 80 फीसदी तक घटा दिया गया है।

बता दें कि आईएमपीएस एक त्वरित अंतरबैंकिंग इलेक्ट्रॉनिक कोष हस्तांतरण सेवा है। इसका उपयोग मोबाइल फोन और इंटरनेट बैंकिंग दोनों माध्यम से किया जा सकता है। SBI 1001 रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक के IMPS पर 5 रुपए + जीएसटी वसूलता था और 1 लाख 1 रुपये से लेकर 2 लाख रुपए तक के IMPS पर 15 रुपए + जीएसटी वसूलता था।

लेकिन एसबीआई के मुताबिक अगर आप 1000 रुपये या उससे कम रकम को IMPS के जरिये भेजते हैं, तो आपको किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना होगा। और 1001 रुपए से लेकर 10 हजार रुपए तक ट्रांसफर करने पर सिर्फ 1 रुपए चार्ज देना होगा। वहीं 10,000 से लेकर 1 लाख रुपए तक आपको 2 रुपए का चार्ज भरना होगा। और 1 लाख रुपए से 2 लाख रुपए तक 3 रुपए का चार्ज लगेगा।

Similar News