फोर्ड की नई इकोस्पोर्ट लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
ईकोस्पोर्ट का यह नया अवतार लॉस एंजलेस (एलए) मोटरशो में इसी साल लॉन्च हो चुका है.;
नई दिल्ली: ऑटोमोबाइल कंपनी फोर्ड भारत में आज अपनी 2018 इकोस्पोर्ट कॉम्पैक्ट एसयूवी कार लॉन्च कर दिया है. इस कार के टोटल 10 वैरिएंट्स हैं. न्यू 2018 EcoSport Compact SUV के पेट्रोल-डीजल के पांच-पांच वैरिएंट हैं.
2018 EcoSport Compact SUV की कीमत 7.31 लाख-10.99 लाख रुपये (दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत) है. नए वर्जन की कीमत पुराने मॉडल जितनी ही रखी गई है.
ईकोस्पोर्ट का यह नया अवतार लॉस एंजलेस (एलए) मोटरशो में इसी साल लॉन्च हो चुका है. यह देश की बिकने वाली पहली कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स यूटीलिटी व्हीकल (एसयूवी) है, जिसके पिछले मॉडल को खरीदने के लिए लोगों ने नौ महीनों तक इंतजार किया है.
भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की विटारा ब्रीजा, हॉन्डा की डब्ल्यूआर-वी और हाल में लॉन्च हुई टाटा नेक्सन इस गाड़ी के पिछले मॉडल को टक्कर देती नजर आ रही हैं.
फोर्ड इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अनुराग मेहरोत्रा ने बताया कि नया फोर्ड इकोस्पोर्ट मजे, स्टाइल और तकनीक का बेहतर संयोग है. इसमें अपनी श्रेणी में सबसे बेहतर शक्ति, सुरक्षा, आराम और मूल्य प्रस्ताव है.
यह फोर्ड का एक और गेम चेंजिंग उत्पाद है, जैसा कि इसकी पूर्ववर्ती ने कॉम्पैक्ट एसयूवी श्रेणी में किया था. नए इकोस्पोर्ट में नया तीन सिलिंडर वाला 1.5 लीटर का टीआई-वीसीटी पेट्रोल इंजन है, जो पहले से छोटा, हल्का और दक्ष है.
कार में लगा यह पेट्रोल इंजन अपनी श्रेणी में सबसे बेहतर 123 PS की पावर और 150 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है. यह 7 फीसदी कम कार्बन उत्सर्जन करता है तथा एक लीटर ईधन में 17 किलोमीटर का माइलेज प्रदान करता है.
नए इकोस्पोर्ट का डीजल इंजन फोर्ड और भरोसेमंद और विश्वसनीय 1.5 लीटर का टीडीसीआई इंजन है, जो श्रेणी में सबसे बेहतर 100 पीएस की शक्ति और 23 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करता है.
यह डीजल मोटर 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लगाया गया है. सुरक्षा पर ध्यान देते हुए फोर्ड ने नई इकोस्पोर्ट में 6 एयरबैग दिए हैं, साथ ही यह एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है. इस कार को लेकर लोगों की दीवानगी इस कदर थी कि हाल ही में कार की 123 यूनिट की अमेजन पर एडवांस बुकिंग हो गई थी. चंद घंटों में ही सभी गाड़ियां बुक हो गई थीं.
फोर्ड की नई इकोस्पोर्ट (EcoSport) की लॉन्चिंग से पहले यह एक कीर्तिमान है. ग्राहकों ने पसंदीदा कॉम्पैक्ट एसयूवी की 123 कारों को 5 नवंबर के शुरुआती घंटों के दौरान ऑनलाइन बुकिंग माध्यम से बुक किया है.
यह लिमिटेड एडीशन अमेजन पर केवल 24 घंटे के लिए उपलब्ध था. 5 नवंबर की आधी रात से शुरू हुए इस ऑफर में सभी 123 कारें ग्राहकों ने सुबह 10 बजे तक मात्र 10,000 रुपये का भुगतान कर बुक कर ली.