सोने और चांदी के भाव में भारी गिरावट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट और महंगे भाव के कारण जेवराती मांग सुस्त पड़ने से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 130 रुपये लुढ़ककर 32,320 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया।;

Update: 2018-04-29 12:02 GMT

अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट और महंगे भाव के कारण जेवराती मांग सुस्त पड़ने से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 130 रुपये लुढ़ककर 32,320 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। सिक्का निर्माताओं के उठाव में कमी और औद्योगिक मांग घटने से चाँदी भी 1,050 रुपये की भारी गिरावट के साथ 40,450 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने से वैश्विक स्तर पर सोने के भाव लुढ़के हैं।


लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, गत सप्ताह लंदन का सोना हाजिर 11.95 डॉलर की गिरावट के साथ सप्ताहांत पर 1,324.00 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमेरिकी सोना वायदा भी 13.50 डॉलर की साप्ताहिक गिरावट के साथ 1,324.10 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर में 0.63 डॉलर की गिरावट रही और यह 16.46 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।

नीय बाजार में गत सप्ताह छह दिन कारोबार हुआ। वैश्विक दबाव और जेवराती मांग कमजोर पड़ने से सप्ताह के दौरान सोना स्टैंडर्ड 130 रुपये सस्ता होकर शनिवार को कारोबार की समाप्ति पर 32,320 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 32,170 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 100 रुपये फिसलकर 24,800 रुपये पर आ गयी।

सिक्का निर्माताओं की ओर से मांग कम होने से चाँदी हाजिर 1,050 रुपये सस्ती होकर 40,450 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। चाँदी वायदा भी 1,365 रुपये की साप्ताहिक गिरावट के साथ 39,3005 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। चांदी की गिरावट से सिक्कों की खनक भी घट गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली सप्ताह के दौरान एक-एक हजार रुपये सस्ते होकर क्रमश: 75 हजार और 76 हजार रुपये प्रति सैकड़ा बोले गये।

Similar News