सोने और चांदी की कीमतों में तेजी, जानिए कितनी हुई कीमतें

Update: 2021-05-24 16:36 GMT

नई दिल्ली. भारतीय सर्राफा बाजारों में आज यानी 24 मई 2021 को सोने के भाव (Gold Price Today) में तेजी दर्ज की गई और वो 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया. वहीं, चांदी की कीमत (Silver Price Today) में भी आज उछाल आया है. हालांकि, अब भी ये 71,000 रुपये प्रति किग्रा के नीचे ही है. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 47,920 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 70,844 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज गोल्‍ड के हाजिर भाव में तेजी दर्ज की गई, जबकि चांदी की कीमत में बड़ा बदलाव नहीं हुआ.

सोने की नई कीमतें (Gold Price, 24 May 2021) - दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के भाव में महज 95 रुपये प्रति 10 ग्राम का मामूली सुधार हुआ. इससे सोना 48 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्‍तर को पार कर गया. राजधानी दिल्ली (Delhi) में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया भाव अब बढ़कर 40,015 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. इससे पहले कारोबारी सत्र में सोना 47,920 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने का हाजिर भाव उछलकर 1,882 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

चांदी की नई कीमतें (Silver Price, 24 May 2021) - चांदी की कीमतों में आज तेजी का रुख रहा. दिल्‍ली सर्राफा बाजार में सोमवार को चांदी के दाम महज 154 रुपये बढ़कर 70,998 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए. इससे पहले कारोबारी सत्र में चांदी 70,844 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज चांदी के भाव में खास बदलाव नहीं हुआ और ये 27.67 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.

क्‍यों आई सोना-चांदी में तेजी - एचडीएफसी सिक्‍योरिटीज (HDFC Securities) के सीनियर एनालिस्‍ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि गोल्‍ड लगातार तीन सप्‍ताह से बढ़त का रुख बनाए हुए है. मौजूदा हालात में निवेशकों की लिवाली के कारण इसमें तेजी बरकरार है. वहीं, सोना इस समय डॉलर की कमजोरी के कारण चार महीने के उच्‍चस्‍तर पर चल रहा है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियन सर्विसेस के वीपी (कमोडिटी रिसर्च) नवनीत दमानी ने कहा कि कमजोर डॉलर और अमेरिकी बॉन्‍ड के यील्‍ड में कमी के कारण निवेशक सोने पर ज्‍यादा भरोसा कर रहे हैं.

Tags:    

Similar News