GST काउंसिल की बैठक में कारोबारियों को मिली बड़ी राहत

Update: 2018-07-21 09:44 GMT

वित्त मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की 28वीं बैठक जारी है.  सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक, कारोबारियों के लिए GST रिटर्न नियम आसान करने पर सहमति बन गई है. अब GST रिटर्न भरने वाला फॉर्म सिर्फ 1 पेज का होगा. वहीं, महीने में 3 बार रिटर्न के झंझट से मुक्ति मिल गई है. 5 करोड़ रुपये तक के टर्नओवर वालों को तिमाही रिटर्न भरना होगा.



 सूत्रों के मुताबिक, रोजमर्रा के इस्तेमाल से जुड़ी करीब 30 वस्तुओं के जीएसटी रेट में कटौती हो सकती है. इनमें सैनिटरी नैपकीन और लीथियम आयन बैटरी शामिल है. साथ ही बैटरी वाली गाड़ियां, वॉटर कूलर और आइसक्रीम उपकरण सस्ते हो सकते हैं.



हैंडलूम और कुटीर उद्योग से जुड़ी करीब 40 वस्तुओं की दरों में कटौती संभव है. मार्बल स्टोन की बनी देवी-देवताओं की मूर्तियां भी सस्ती हो सकती हैं. डेकोरेटिव आइटम पर जीएसटी 18 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी हो सकता है. जॉब वर्क और करीब 45 सर्विसेज को लेकर सफाई आ सकती है.

Similar News