यहां 1 लीटर पेट्रोल की कीमत है सिर्फ 65 पैसे, जानिए क्या है वजह
एक तरफ देश में डीजल और पेट्रोल की कीमत दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है ऐसे में एक जगह ऐसी भी है जहां पर पेट्रोल की कीमत सिर्फ 65 पैसे प्रति लीटर के करीब है।;
नई दिल्ली : आपको ये जानकर हैरानी होगी की यहां 1 लीटर पेट्रोल सिर्फ 65 पैसे में मिलता है। एक तरफ देश में डीजल और पेट्रोल की कीमत दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है ऐसे में एक जगह ऐसी भी है जहां पर पेट्रोल की कीमत सिर्फ 65 पैसे प्रति लीटर के करीब है।
जी हां, दरअसल दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल 'वेनेजुएला' में मिलता है। यहां पर आप 7 से 8 रुपये में बाइक और 25 से 30 रुपये में कार की टंकी फुल करवा सकते हैं। ग्लोबल पेट्रोल प्राइस (globalpetrolprices.com) के अनुसार वेनेजुएला में 2 अप्रैल 2018 को पेट्रोल की कीमतें अमेरिकी डॉलर के 100वें हिस्से (करीब 65 पैसे) के बराबर हैं।
गौरतलब है कि वेनेजुएला में महंगाई का आलम यह है कि यहां के लोगों के पास खाने तक के लिए भी नहीं है। यहां के लोग एक वक्त का खाना खाकर सोने के लिए मजबूर है तो कई लोग भीख मांगकर अपना गुजारा कर रहे है। लेकिन एक समय में वेनेजुएला कभी साउथ अमेरिका का सबसे अमीर देश कहलाता था, लेकिन अब यहां की अर्थव्यवस्था गिर गई है।
दुनियाभर में कई ऐसे देश हैं जहां पर तेल की कीमतें काफी कम हैं। पिछले दिनों देश में तेल की बढ़ती कीमतों पर पेट्रोलियम मंत्री ने भी चिंता जाहिर की थी, लेकिन सरकार ने इससे साफ इनकार कर दिया कि पेट्रोल-डीजल पर तत्काल प्रभाव से एक्साइज ड्यूटी नहीं घटाई जाएगी।
आपको बता दें कि जून 2017 के बाद से पेट्रोल-डीजल की कीमतें रोजाना तय होती हैं। ग्लोबल मार्केट में तेल की कीमतें बढ़ने से दिल्ली में डीजल उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, पेट्रोल चार साल के उच्च स्तर पर पहुंच गया है। पिछले 10 महीने में पेट्रोल-डीजल के आंकड़े को देखें तो 10-10 पैसे की बढ़ोतरी से दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 73.95 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई।