हीरो ने पेश की एडवेंचर बाइक XPulse, इसमें है 200cc का दमदार इंजन

लुक्स के लिहाज से देखें तो इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमायलन का फील आता हैं.;

Update: 2017-11-10 09:03 GMT
नई दिल्ली: भारत की कार निर्माता कम्पनी हीरो मोटोकॉर्प ने एक नई बाइक बनाई है जो अगले साल तक लांच की जाएगी. एडवेंचर कॉन्सेप्ट बाइक Hero XPulse. यह बाइक कपनी दो वर्जन में बाजार में लायी है. 

जिसमें एक ऑफ रोडर और दूसरा टूरिंग फ्रैंडली वर्जन है. बाजार में हीरो की इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमालयन से रहेगा. भारत के बाहर भी इसका मुकाबला केटीएम, काबासाकी और सुजुकी कंपनियों से रहेगा. 
कंपनी ने इसे
मिलान मोटर शो
में पेश किया. यह हीरो की अडवेंचर बाइक है और इसे पेश करने के साथ ही हीरो ने संकेत दे दिए हैं कि वह अब ज्यादा पावरफुल इंजन वाले सेगमेंट में भी उतर रही है. हीरो को मोटरस्पॉर्ट डिविजन, हीरो मोटोस्पॉर्ट्स टीम रैली ने अपने फ्यूचर प्रोडक्ट्स को पेश करने के साथ ही 2018 डकार रैली के बारे में भी अपने प्लान को शेयर किया हैं.





हीरो की इस नई अडवेंचर बाइक के लुक्स से साफ है कि इसको हीरो इम्पल्स जैसा बनाया गया हैं. बता दें कि हीरो इम्पल्स को भारतीय बाजार में अच्छा रेस्पॉन्स नहीं मिला था और इस वजह से उसे कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो से हटा लिया था. हालांकि, हीरो ने अपनी इस
नई अडवेंचर बाइक XPulse
के डिटेल्स के बारे में खुलासा नहीं किया हैं.
ऐसी उम्मीद की जा रही हैं कि इसके प्रॉडक्शन मॉडल में 200सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया जा सकता हैं. इसी इंजन पर बेस्ड हीरो अपनी नई बाइक Xtreme 200 को भी उतारने के लिए तैयार है.
हीरो XPulse के कॉन्सेप्ट मॉडल में एलईडी हेडलैम्प, हाई माउंटेड मडगार्ड, इंजन बैश प्लेट, प्रोटेक्शन बार्स आदि फीचर्स देखे जा सकते हैं. डिटेलिंग की बात करें तो इस नई अडवेंचर मोटरसाइकल में सीट की हाइट और ग्राउंड क्लियरेंस सामान्य हीरो बाइक्स के मुकाबले अधिक हैं. इसमें वायर स्पोक वील्ज हैं. लुक्स के लिहाज से देखें तो इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमायलन का फील आता हैं.
परफॉर्मेंस मोटरसाइकल सेगमेंट में इन दिनों टुअरिंग मोटरसाइकल्स का क्रेज ज्यादा हैं. दुनियाभर की दिग्गज आॅटो कंपनियां 200 से 500सीसी इंजन पावर वाली बाइक्स ला रही हैं. हीरो ने भी सही वक्त पर कदम बढ़ा दिया हैं.
TVS Apache RTR 200 4वी बाइक का नया फ्यूल इंजेक्शन अवतार लॉन्च
Suzuki Intruder भारत में लॉन्च, जानें इस 150सीसी बाइक की कीमत और फीचर्स
बाजार में हीरो की इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमालयन से रहेगा. भारत के बाहर भी इसका मुकाबला केटीएम, काबासाकी और सुजुकी कंपनियों से रहेगा.

Similar News