हीरो जल्द लांच करेगा पावरफुल स्कूटर ZIR, जानिए खास फीचर्स और कीमत

हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही अपना नया पावरफुल स्कूटर ZIR लांच कर सकता है। माना जा रहा है हीरो स्कूटर ZIR का मुकाबला भारतीय बाजार में नया मॉडल अप्रिलिया 150 से होगा।;

Update: 2018-04-17 06:51 GMT

नई दिल्ली : हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही अपना नया पावरफुल स्कूटर ZIR लांच कर सकता है। माना जा रहा है हीरो स्कूटर ZIR का मुकाबला भारतीय बाजार में नया मॉडल अप्रिलिया 150 से होगा।

हीरो स्कूटर ZIR के कीमत की बात करें तो इसका अनुमानित कीमत 70,000 रुपये के आस पास हो सकता है। हीरो का नया ZIR 150CC सेगमेंट में आयेगा। यह लुक्स और डिज़ाइन के मामले में भी थोड़ा अलग नज़र आता है।

इसके फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में 157CC सिंगल-सिलिंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा होगा जो 13.8Bhp की पावर के साथ 12.7Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसके अलावा इस स्कूटर में 9 लीटर का फ्यूल टैंक होगा।

वहीं इसकी टॉप स्पीड 110 kmph होगी और नए ZIR का वजन 139kg के करीब होगा। इस स्कूटर में यूरोपियन स्टाइल सीट, डुअल प्रोजेक्टर हेडलैंप, डेटाइम रनिंग लाइट, फ्रंट प्रोटेक्शन स्क्रीन जैसे अत्याधुनिक फीचर्स लगे होंगे।

Similar News