हीरो मोटोकॉर्प ने शुरू की नई पहल, अब घर बैठे मिलेंगे बाइक के स्पेयर पार्ट, जानिए कैसे

देश की सबसे बड़ी टू-वीलर बनाने वाली कंपनी 'हीरो मोटोकॉर्प' ने बुधवार को अपनी बाइक के जेन्युइन पार्ट्स बेचने के लिए ई-कॉमर्स ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च कर दिया है।;

Update: 2018-04-19 09:37 GMT

नई दिल्ली : अगर आपको अपने बाइक के जेन्युइन स्पेयर पार्ट मंगाने है तो अब आप घर बैठे ही जेन्युइन स्पेयर पार्ट मंगा सकते है। जी हां, देश की सबसे बड़ी टू-वीलर बनाने वाली कंपनी 'हीरो मोटोकॉर्प' ने बुधवार को अपनी बाइक के जेन्युइन पार्ट्स बेचने के लिए ई-कॉमर्स ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च कर दिया है।

अब ग्राहक www.hgpmart.com के जरिए हीरो बाइक के जेन्युइन पार्ट्स और अक्सेसरीज सीधे कंपनी से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इस ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए कंपनी अपने ग्राहकों से पूरे देश में सीधे जुड़ना चाहती है।

किसी भी ऑटो कंपनी के लिए जितना अच्छा प्रोडक्ट को बनाना जरूरी होता है उससे कही ज्यादा आफ्टर सेल सर्विस को बेहतर करना होता है। देश में मौजूदा तमाम कंपनियां भी इसी पर लगातार काम भी कर रही हैं, इसी के तहत हीरो मोटोकॉर्प ने भी जेन्युइन पार्ट्स बेचने के लिए ई-कॉमर्स ऑनलाइन वेबसाइट लॉन्च की है।

कंपनी ने दावा किया है कि वह इस वेबसाइट के जरिए तुरंत और टाइम से अपने कस्टमर्स को डिलीवरी देगी। हीरो ने देशभर में कस्टमर्स को पार्ट्स की डिलीवरी करने के लिए एक बड़े ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक सर्विस प्रोवाइटर से पार्टनरशिप भी की है।

आपको बता दें कि इससे पहले हीरो मोटोकॉर्प ने इससे पहले ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील से भी पार्टनरशिप की थी। और इस पार्टनरशिप के जरिए कंपनी ने एक साल में 5 लाख से ज्यादा टू-वीलर बेचे थे।

Similar News