होंडा एक्स-ब्लेड की बुकिंग शुरू, जानें इसकी कीमत और दमदार फीचर्स
होंडा टू-व्हीलर्स इंडिया ने अपनी स्टाइलिश मोटरसाईकिल एक्स-ब्लैड (X-Blade) की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को हाल ही में आॅटो एक्सपो 2018 में लांच किया था।;
नई दिल्ली : होंडा टू-व्हीलर्स इंडिया ने अपनी स्टाइलिश मोटरसाईकिल एक्स-ब्लैड (X-Blade) की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को हाल ही में आॅटो एक्सपो 2018 में लांच किया था। इस बाइक की डिलिवरीज मार्च 2018 में शुरू हो सकती हैं।
कंपनी ने यह बुकिंग ऑटो एक्सपो के आखिरी दिन 14 फरवरी से भारत में मौजूद होंडा के सभी डीलरशिप पर इसकी बुकिंग लेना चालू कर दी है। नई दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 79,000 रुपए होगी। कंपनी आॅफिशल प्राइसिंग मार्च के पहले सप्ताह में बताएगी।
इस बाइक के लुक की बात करें तो कंपनी ने युवाओं को फोकस में रखते हुए X-Blade मोटरसाइकल को नए डिजाइन के साथ पेश किया है। इसकी विजुअल अपील पर कंपनी ने काफी काम किया है। होंडा इसे 'Robo-face' कह रही है।
इसके फीचर्स की बात करें तो नई होंडा एक्स-ब्लेड बाइक की एजी हेडलाइट एलईडी से लैस है। इसमें लंबी फ्लाइ स्क्रीन, अंडरबेली काउल, चंकी ग्रैब रेल्स और री-डिजाइन्ड एलईडी टेल लैम्प, रेजर शार्प डिजाइन और टैंक पर आक्रामक डिजाइन आदि फीचर्स हैं।
Honda X-Blade बाइक में फुल डिजिटल कंसोल है। इसमें गियर पोजिशन इंडिकेटर, सर्विस इंडिकेटर, हजार्ड लाइट्स और वाइट बैकलाइट दी गई हैं। कंपनी ने इसमें होंडा CB Hornet 160R बाइक वाला ही 162.7cc एयर कूल्ड इंजन दिया है। यह इंजन 13.9 हॉर्सपावर की ताकत और 13.9 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
फ्रंट वील में डिस्क और रियर वील में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इनमें एबीएस नहीं दिया गया है। Honda X-Blade पांच रंगों में अवेलेबल होगी। कंपनी ने दावा किया है की होंडा एक्स-ब्लेड की कीमत 79,000 रुपए से भी कम होगी जो युवाओं को चौंकाएंगी।