भारत में होंडा की नई CB125F बाइक जल्द होगी लांच, जानिए इसके शानदार फीचर्स

होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर्स इंडिया जल्द ही भारत में अपनी नई 125cc बाइक CB125F लांच कर सकती है। होंडा CB125F बाइक की पेटेंट इमेज लीक हो चुकी है।;

Update: 2018-04-12 05:39 GMT

नई दिल्ली : होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर्स इंडिया जल्द ही भारत में अपनी नई 125cc बाइक CB125F लांच कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा अपनी नई बाइक को वित्त वर्ष 2018-2019 में लॉन्च कर सकती है।

अभी हाल ही में कंपनी ने खबर की पुष्टी करते हुए कहा कि वह 18 अपग्रेड मॉडल और 1 बिलकुल नया मॉडल लॉन्च करेगी। होंडा CB125F बाइक की पेटेंट इमेज लीक हो चुकी है। आपको बता दें होंडा अपनी नई बाइक CB125F को UK मार्किट में पहले से ही बेच रही है।

कंपनी के 125cc सेगमेंट बाइक की बात करें तो भारत में होंडा की शाइन सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है तो वही CB125F जापानी मार्किट में होंडा का फ्लैगशिप प्रोडक्ट है। माना जा रहा है होंडा की नई CB125F बाइक का लुक्स स्पोर्टी होगा और इसे यूथ को ध्यान में रखकर तैयार किया जायेगा।

इस बाइक के इंजन की बात करें तो होंडा CB125F बाइक 124.7cc का 4 स्ट्रोक, 2 वाल्व, सिंगल सिलिंडर इंजन के साथ आएगी और यह इंजन 10bhp की पावर और 10.2 Nm का टॉर्क जेनेरेट करेगा। इसके अलावा बाइक में 5 स्पीड गियर मिलेंगे।

कंपनी ने इसमें सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट में टायर में 240mm का डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm का ड्रम ब्रेक दिया है। इस बाइक का कर्ब वजन 128kg होगा और इसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक लगा होगा। माना जा रहा है भारत में इसका मुकाबला हीरो की ग्लैमर से होगा।

Similar News