भारत में Hyundai Elite i20 CVT लांच, जानिए कीमत और शानदार फीचर्स
हुंडई (Hyundai) ने भारत में अपने Elite i20 CVT ऑटोमैटिक को लांच कर दिया है। इस नई कार को Magna और Asta दो वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है।;
नई दिल्ली : हुंडई (Hyundai) ने भारत में अपने Elite i20 CVT ऑटोमैटिक को लांच कर दिया है। इस नई कार को Magna और Asta दो वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। इस प्रीमियम हैचबैक का ऑटोमैटिक वेरिएंट केवल पेट्रोल इंजन में ही उपलब्ध रहेगा।
इसके कीमत की बात करें तो कंपनी ने इनकी कीमत क्रमश: 7.04 लाख रुपये और 8.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। ये मैनुअल वेरिएंट से करीब एक लाख रूपए महंगे हैं। एलीट आई20 सीवीटी को केवल ऑर्डर देकर मंगवाया जा सकता है।
कंपनी ने Hyundai Elite i20 CVT में 1.2 लीटर फोर सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया है जो 83bhp का पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें पेट्रोल इंजन के साथ एक 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी दिया है। कंपनी ने अपनी नई Elite i20 को ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान भी पेश किया था।
ऑटोमैटिक वेरिएंट में मैनुअल वेरिएंट वाले फीचर दिए गए हैं। मैग्ना सीवीटी में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, 2-डिन म्यूजिक सिस्टम, ऑल पावर विंडो, मैनुअल एसी, रियर एसी वेंट और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल बाहरी शीशे दिए गए हैं।
भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारूति बलेनो और होंडा जैज़ से होगा। देशभर के सारे डीलरों ने Elite i20 CVT के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है और आने वाले दिनों में इसकी डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी।