Hyundai की शानदार i20 एक्टिव फेसलिफ्ट भारत में जल्द होगी लांच, जानिए क्या है इसमें खास

हुंडई (Hyundai) की i20 एक्टिव फेसलिफ्ट से पर्दा उठ गया है। कंपनी ने नई 2018 आई20 एक्टिव में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट्स किया है। भारत में हुंडई की ये कार जल्द ही लॉन्च की जाएगी।;

Update: 2018-05-01 09:40 GMT

नई दिल्ली : हुंडई (Hyundai) की i20 एक्टिव फेसलिफ्ट से पर्दा उठ गया है। कंपनी ने नई 2018 आई20 एक्टिव में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट्स किया है। भारत में हुंडई की ये कार जल्द ही लॉन्च की जाएगी।

हुंडई ने नई 2018 एलीट आई20 को आॅटो एक्सपो 2018 के दौरान पेश किया था और अब कंपनी ने आई20 ऐक्टिव का फेसलिफ्ट अवतार भी सामने लाया है। i20 के विपरीत i20 एक्टिव फेसलिफ्ट में नई कास्कैड ग्रिल नहीं दी जाएगी और इसमें स्टिक्स के साथ ग्रिल दी गई है जो कि प्रि-फेसलिफ्ट कार में दी गई है।

इसके कीमत की बात करें तो भारत में नई i20 एक्टिव की कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा या कम हो सकती है। इस वक्त i20 की कीमत 6.99 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है। हालांकि कंपनी ने इसके कीमत का अभी खुलासा नहीं किया है।

इसमें सबसे खास बात यह है कि i20 एक्टिव स्पोर्ट्स फेसलिफ्ट के फ्रंट में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है। बड़े बदलाव इसके रियर में देखे जाएंगे। i20 एक्टिव में रिवाइज्ड टेल-लाइट्स और रजिस्ट्रेशन प्लेट को टेलगेट के ऊपर पॉजिशन किया गया है।

इस यूरोपियन मॉडल में फैंटम ब्लैक कॉन्ट्रेस्ट रूफ और टू टोन पेंट ऑप्शन दिया जाएगा लेकिन भारतीय मॉडल में भी यही फीचर्स दिए जा सकते हैं। स्टैंडर्ड i20 के मुताबिक इसमें सीट अपहोलस्ट्री पर नया पैटर्न दिया जाएगा।

यूरोप स्पेसिफिकेशन i20 एक्टिव में नया 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटो बॉक्स और आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम दिया जाएगा जो माइलेज के लिए बूस्टर का काम करेगा। भारत में i20 एक्टिव में 83hp पावर वाला 1.2 लीटर पेट्रोल और 90hp वाला 1.4 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। यही इंजन मौजूदा i20 एक्टिव में भी हैं।

i20 ऐक्टिव के नए मॉडल को 7 स्पीड ड्यूल क्लच आॅटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इसमें आइडल स्टार्ट या स्टॉप सिस्टम भी दिया गया है ताकि फ्यूल एफिशिएंसी को बेहतर किया जा सके। इस सिस्टम के आने से अब गाड़ी को बेवजह स्टार्ट नहीं रखना पड़ेगा। सुरक्षा के लिहाज से देखें तो इसमें डिपार्चर वॉर्निंग और फॉरवर्ड कोलिजन वॉर्निंग दी गई है।

इस वक्त i20 एक्टिव के पेट्रोल वर्जन में 5-स्पीड मैनुअल और डीजल में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। लेकिन अब सबसे खास बात यह कि हुंडई अपनी नई i20 फेसलिफ्ट में CVT का ऑप्शन भी देगी।

माना जा रहा है भारतीय बाजार में हुंडई i20 एक्टिव फेसलिफ्ट का मुकाबला होंडा WR-V से होगा। होंडा ने हाल ही में अपनी पॉपुलर क्रॉसओवर कार WR-V का स्पेशल एडिशन एज (Edge) भारत में लॉन्च किया है।

Similar News