जानें- कौन हैं चंदा कोचर की जगह लेने वाले ICICI के COO-डायरेक्टर संदीप बख्शी!

बैंक ने कहा है वीडियोकॉन कर्ज मामले में जांच रिपोर्ट आने तक चंदा कोचर छुट्टी पर ही रहेंगी।;

Update: 2018-06-19 06:26 GMT
नई दिल्ली : ICICI बैंक ने सोमवार को संदीप बख्शी को बैंक का मुख्य संचालन अधिकारी (सीओओ) नियुक्त कर दिया है। बैंक ने कहा है वीडियोकॉन कर्ज मामले में जांच रिपोर्ट आने तक चंदा कोचर छुट्टी पर ही रहेंगी।  
बख्शी इससे पहले आइसीआइसीआइ प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ थे। वह मंगलवार (19 जून) से बैंक के मुख्य संचालन अधिकारी पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। बैंक प्रशासन और कॉरर्पोरेट गवर्नेंस के उच्चतम स्तर के अनुरूप कोचर ने फैसला लिया है कि वह जांच रिपोर्ट आने तक छुट्टी पर ही रहेंगी।
आइए जानते हैं कि कौन हैं संदीप बख्शी?
संदीप बख्शी अगस्त 2010 से आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ थे. 19 जून को बैंक के सीओओ के रूप में वो काम संभालेंगे. उन्हें पांच साल के लिए नियुक्त किया गया है.
19 मार्च 2007 से लेकर 30 अप्रैल 2009 तक वह ICICI लोम्बार्ड में सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर रहे. 
पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज चंडीगढ़ से उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियर की पढाई की.
जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टीट्यूट, जमशेदपुर (XLRI) से उन्होंने बिज़नेस मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की.
- साल1986 में संदीप बख्शी ICICI बैंक से जुड़े. दिल्ली के उत्तरी क्षेत्रीय कार्यालय के ऑपरेशन्स डिपार्टमेंट में उन्हें ऑफिसर को तौर पर नियुक्त किया गया. उन्हें बिज़नेस डेवलेपमेंट, प्रोजेक्ट मूल्यांकन, प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग और बिज़नेस रिस्ट्रक्चरिंग की ज़िम्मेदारी दी गई. 
साल 1996 से उन्होंने ICICI के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर काम किया है. 
संदीप बख्सी को उत्तरी क्षेत्रीय कार्यालय के लिए रिस्क मैनेजमेंट का भी प्रभार सौंपा गया. 
साल 2002 में ICICI लोम्बार्ड में शामिल होने से पहले वो ICICI लिमिटेड के उत्तरी और पूर्वी क्षेत्रों के कॉर्पोरेट क्लाइंट को देखते थे. 
संदीप बख्सी ने पहली बार 1983 में कंप्यूटर मार्केटिंग कंपनी, ओआरजी सिस्टम्स के लिए काम किया. 
इकोनॉमिक टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, "मैं नॉर्मल लाइफ के बाहर जंगलों में समय बिताना चाहता हूं. वन्यजीवन के चारों ओर बहुत आकर्षण है, शिकारियों, लोमड़ियों को देखना अच्छा लगता है." एक साल में वो पांच-छह वाइल्ड लाइफ सेंचुरी का दौरा करते हैं.
आपको बता दें कि कोचर और उनका परिवार फिलहाल वीडियोकॉन ग्रुप को दिए गए लोन के संबंध में जांच का सामना कर रहा है। बीते महीने आइसीआइसीआइ बैंक ने इस संबंध में एक स्वत्रंत जांच कराने की घोषणा की थी। कोचर पर यह जांच एक व्हिसल ब्लोअर की ओर से लगाए गए गंभीर आरोपों पर हो रही है। बख्शी के सीओओ नियुक्त किए जाने के बाद बोर्ड ने एन एस कनन को आइसीआइसीआइ प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के एमडी एवं सीइओ बनाए जाने की सिफारिश की है।

Similar News