अब इन रेलवे स्टेशनों पर नहीं लगेंगे आरक्षण चार्ट, इस नए तरीके से दी जाएगी जानकारी

भारतीय रेलवे ने बदला नियम, अब इन स्टेशनों से चलने वाली ट्रेनों के डिब्बों पर आरक्षण चार्ट नहीं लगाए जाएंगे। रेलवे ने फैसला किया है अब इन स्टेशनों पर यात्रियों को इस नए तरीके से जानकारी दी जाएगी...;

Update: 2018-02-17 09:36 GMT

नई दिल्ली : भारतीय रेलवे ने बदला नियम, अब इन स्टेशनों से चलने वाली ट्रेनों के डिब्बों पर आरक्षण चार्ट नहीं लगाए जाएंगे। रेलवे ने फैसला किया है कि आगामी पहली मार्च से A1, A और B श्रेणी के रेलवे स्टेशनों पर सभी ट्रेनों के कोचों पर आरक्षण चार्ट नहीं लगाए जाएंगे।

रेलवे का कहना है कि इन तीन श्रेणी के कुल स्टेशनों की संख्या लगभग 400 है। इन स्टेशनों पर प्लाजमा स्क्रीन पर ही यात्री रिजर्वेशन चार्ट में अपना नाम देख सकेंगे। इनमें दिल्ली के भी आधा दर्जन से ज्यादा रेलवे स्टेशन शामिल हैं।

रेलवे की तरफ से एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि शुरआत में यह व्यवस्था पायलट आधार पर छह महीने के लिए लागू की जा रही है। रेल मंत्रालय ने अपने सभी जोनों को इस बारे में निर्देश जारी किए हैं।

यात्रियों से होने वाली आय के आधार पर रेलवे ने अपने स्टेशनों को सात श्रेणियों ए1, ए, बी, सी, डी, ई और एफ के रूप में वर्गीकृत किया है। रेलवे के कुल 17 जोन हैं। रेलवे ने कहा है कि ऐसे स्टेशन जहां इलेक्ट्रानिक चार्ट डिस्प्ले प्लाज्मा लगा है और वह बेहतर तरीके से काम कर रहा है, तो वहां के प्लेटफार्मों पर चार्ट लगाना रोका जा सकता है।

मंत्रालय ने इससे पहले नई दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, मुंबई सेंट्रल, चेन्नई सेंट्रल, हावड़ा और सियालदाह रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन कोचों में चार्ट लगाने की परंपरा बंद की थी। इस प्रयोग के बाद ही रेलवे ने तय किया है कि अब लगभग 400 और स्टेशनों पर भी चार्ट चिपकाने का कार्य बंद किया जाएगा।

रेलवे के इस कदम का फायदा यह होगा कि इससे कागज तो बचेगा ही, साथ ही कोच भी गंदे नहीं होंगे। इसकी जगह स्टेशनों पर अत्याधुनिक प्लाजमा स्क्रीन लगी होंगी, जिसपर यात्रियों के कोच और सीट नंबर आते रहेंगे। इस तरह से यात्रियों को अपनी सीट नंबर देखने में भी आसानी होगी।

गौरतलब है कि कई बार देखा जाता है स्टेशन पर यात्री आरक्षण चार्ट को ही फाड़ देते हैं, जिससे दूसरे यात्रियों के लिए अपनी सीट नंबर देखना मुश्किल हो जाता है, ऐसे में रेलवे की इस पहल के बाद अब स्क्रीन पर ऐसी किसी तरह की समस्या नहीं होगी। और यात्री प्लाजमा स्क्रीन पर ठीक से देख पाएंगे।

Similar News