खुशखबरी: IndiGo का धमाकेदार ऑफर, सिर्फ 1,298 रुपये में करें हवाई सफर

IndiGo घरेलू उड़ान के लिए 1,298 रुपये और विदेशी उड़ान के लिए 3,999 रुपये में एयर टिकट का ऑफर कर रहा है.;

Update: 2019-08-29 04:43 GMT

नई दिल्ली : हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, बजट एयरलाइन इंडिगो ने हवाई यात्रियों के लिए शानदार स्पेशल सेल ऑफर किया है. IndiGo घरेलू उड़ान के लिए 1,298 रुपये और विदेशी उड़ान के लिए 3,999 रुपये में एयर टिकट का ऑफर कर रहा है.

कब कर सकते हैं बुकिंग

IndiGo के ऑफर के तहत 30 अगस्त तक टिकट की बुकिंग की जा सकती है. इस ऑफर के तहत यात्री 28 मार्च 2020 तक यात्रा कर सकेंगे. हालांकि कंपनी ने इस ऑफर के तहत सीटों की संख्या का खुलासा नहीं किया है. कंपनी का कहना है कि यह ऑफर घरेलू और विदेशी उड़ानों के लिए नॉन स्टॉप फ्लाइट्स के लिए वैध होगा. इसके अलावा यह ऑफर ग्रुप बुकिंग पर भी लागू नहीं होगा.



इनके जरिए बुकिंग पर मिल रहा ऑफर

बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड के जरिए टिकट बुकिंग पर 15 फीसदी यानि 2,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा कॉम्पलीमेंटरी फास्ट फारवर्ड सेवा भी मिलेगी. यात्रियों को इसके लिए प्रोमोकोड 6EBOB का इस्तेमाल करना होगा. वहीं यस बैंक क्रेडिट कार्ड (YES BANK Credit Cards) के जरिए टिकट की बुकिंग पर 2,000 रुपये का कैशबैक मिलता है.

Tags:    

Similar News